Image

सुखजीवन इलेवन ने जीता मान्या वुमंस क्रिकेट चैंपियनशिप खिताब

आईपीएल की तर्ज पर खेली

गई आगरा में यह प्रतियोगिता


- अनीता लोधी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट 

मान्या महिला टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप की विजेता सुखजीवन इलेवन की टीम अपनी ट्रॉफी के साथ। पीछे हैं आयोजक एवं अतिथिगण। ( फोटो न्यूज स्ट्रोक )


न्यूज़ स्ट्रोक।
आगरा। ताज नगरी में आईपीएल की तर्ज़ पर खेली गई उत्तर प्रदेश की पहली मान्या वुमंस टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप सुखजीवन इलेवन ने सीजी स्पोर्ट्स को हराकर जीत ली है।
मान्या क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेली गई इस चैंपियनशिप के फाइनल में सुखजीवन ने सीजी स्पोर्ट्स को  17 रन से हराकर खिताब जीता। टॉस सीजी स्पोर्ट्स ने जीता और सुखजीवन इलेवन को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। सुखजीवन ने 102 रन बनाए। टीम के लिए सुप्रिया पांडे ने 16 रन, अनीता लोधी ने 21, अर्शी चौधरी  ने 21 और अंशु तिवारी ने 18 रनों का योगदान दिया। सीजी स्पोर्ट्स की ओर से माधवी और भारती ने दो-दो, सपना ने एक विकेट प्राप्त किया।
जवाब में विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीजी स्पोर्ट्स की टीम निर्धारित ओवर में सभी विकेट खोकर 85 रन ही बना सकी। संपदा दीक्षित ने 29, पूजा राजपूत और शनवी ने 16-16 रनों का योगदान दिया। सुखजीवन इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए सोनम यादव और अनीता लोधी ने तीन-तीन, अंशु तिवारी और निकिता सिंह ने एक -एक विकेट प्राप्त किया।
अनीता लोधी को वुमन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार प्रदान किया गया। माधवी को सर्वश्रेष्ठ बॉलर और शिखा को सर्वश्रेष्ठ बैटर का पुरस्कार प्रदान किया गया।
समापन समारोह में डॉ. वीपी सिंह, राजीव सोई, कमल कपूर, बलदेव भटनागर, मोहम्मद सद्दीक, अंकेश वशिष्ठ, भरत यादव, मोहम्मद अखलाक, सनी कुमार, दिवाकर उपाध्याय, महेश शर्मा,  दयाशंकर राजपूत, सुनील शर्मा, राजेश शर्मा, सिद्धार्थ कालरा, जयवीर सिंह, हरवीर सिंह आदि उपस्थित रहे। मैच के अंपायर रितेश शर्मा और रोहित रहे। कमेंटेटर अलंकार गौतम और नरेंद्र शर्मा रहे। चैंपियनशिप के आयोजन में वरिष्ठ क्रिकेट कोच और आयोजन सचिव मनोज कुशवाह की अहम भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments