Image

टेस्ट क्रिकेट में किंग बना भारत


 फोटो..... बीसीसीआई टि्वटर हैंडल  से साभार 

न्यूज़ स्ट्रोक

मुंबई। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 1-0 से जीत मिली। भारत ने मुंबई में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच 372 रनों के अंतर से जीत लिया। इस बड़ी जीत के बाद भारत ने टेस्ट रैंकिंग में अपनी बादशाहत फिर से कायम कर ली है। टीम इंडिया फिर से नंबर एक बन गई है। भारत पहले, न्यूजीलैंड दूसरे, आस्ट्रेलिया तीसरे, इंग्लैंड चौथे और पाकिस्तान पांचवें पायदान पर है। आईसीसी ने मुंबई टेस्ट के खत्म होने के बाद टॉप 10 टीमों की घोषणा कर दी है।

भारत की टीम न्यूजीलैंड को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंची है। भारत के पास 124 रैंकिंग अंक हैं। वहीं, न्यूजीलैंड को भारत से मिली हार के बाद नुकसान हुआ है। न्यूजीलैंड 121  रैंकिंग अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। बता दें कि पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारत का टेस्ट में नंबर वन पायदान छीन गया था। भारत को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हराने के बाद न्यूजीलैंड नंबर वन टीम बन गई थी। अब एक बार फिर भारत ने 6 महीने के बाद नंबर वन वाली कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है।

Post a Comment

0 Comments