मिशन योगी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट आगरा में, विजेता विजेता टीम को मिलेंगे दो लाख रुपये नकद

 


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 25 जनवरी। क्रिकेट का महाकुंभ होने जा रहा है आगरा में। ऑल इंडिया स्तर का मिशन योगी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट पांच फरवरी से दयालबाग स्थित जीत सिंह ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेला जाएगा। ओपन वर्ग में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के विजेता को 02 लाख रुपये और उप विजेता को 51 हजार का नकद पुरस्कार दिया जायेगा। बड़ी संख्या में टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगी।
आयोजन सचिव केशव अग्रवाल, (छवि ज्वेलर्स ) ने बताया कि टूर्नामेंट नॉक आउट आधार पर खेला जायेगा। एंट्री फीस 11 हज़ार रुपये है। टीमों के ड्रेस और बॉल आयोजन समिति की ओर से दी जाएंगी। प्रतियोगिता के दौरान क्रिकेट मैदान पर एक अलग ही माहौल दिखेगा। टूर्नामेंट को इस तरह का भव्य रूप दिया जाएगा कि वह आगरा की शान बने।

 यह क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं महाकुंभ है

 टूर्नामेंट की खास बात यह है कि ओपन वर्ग में होने के कारण कोई भी टीम प्रतिभाग कर सकती है। क्रिकेट एकेडमी, क्रिकेट क्लब, मीडिया, प्रशासन, डॉक्टर्स, सरकारी विभाग, निजी संस्थान कोई भी अपनी टीम उतार सकते हैं

 आगरा से बाहर की टीम भी खेलेंगी 

टूर्नामेंट में सिर्फ आगरा नहीं, आगरा से बाहर पूरे प्रदेश और देश के किसी भी जगह से टीम पार्टिसिपेट कर सकती हैं।

आईसीसी के नियम होंगे लागू

केशव अग्रवाल ने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान टी-20 क्रिकेट के निर्धारित सभी नियम लागू होंगे। सभी टीमें अपनी एंट्री एक फरवरी तक करा सकती हैं।

 टूर्नामेंट के संबंध में जानकारी लें

 टूर्नामेंट के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए नरेंद्र शर्मा से मोबाइल नंबर 9808697117 और अभिजीत ढिल्लन  से 7900635038 पर संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments