न्यूज़ स्ट्रोक
नई दिल्ली, 25 जनवरी । गौतम अडानी कमाई के मामले में मुकेश अंबानी से आगे निकल गए और देश के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। रिलायंस के शेयरों में आई भारी गिरावट के चलते आज मंगलवार को अडानी को सबसे अमीर व्यक्ति का तमगा हासिल हो गया।
फोर्ब्स के रियल टाइम नेट वर्थ डाटा के अनुसार अडानी की संपत्ति इस समय करीब 6.72 लाख करोड़ रुपये है। वहीं, मुकेश अंबानी की संपत्ति 6.71 लाख करोड़ रुपये है। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर गौतम अडाणी इस समय दुनिया के 11वें सबसे अमीर शख्स हैं।
फोर्ब्स के रीयल-टाइम डेटा के अनुसार, 31 दिसंबर को गौतम अडानी की नेटवर्थ 78 अरब डॉलर (5.82 लाख करोड़ रुपये) थी, जो 18 जनवरी 2022 को बढ़कर 93 अरब डॉलर (6.95 लाख करोड़ रुपए) हो गई थी। इस समय यानी की 25 जनवरी को अडाणी की नेटवर्थ 90 अरब डॉलर (6.72 लाख करोड़ रुपए) हो चुकी है। इस हिसाब से नए साल में गौतम अडाणी की नेटवर्थ में रोजाना 6,000 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई हो रही है।
अडानी का आईपीओ 27 को
गौतम अडानी की कंपनी अडानी विल्मर का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) इसी सप्ताह गुरुवार, 27 जनवरी, 2021 को लॉन्च हो रहा है। अडानी विल्मर आईपीओ का प्राइस बैंड ₹218-230 प्रति शेयर तय किया गया है और कंपनी का इश्यू साइज 3,600 करोड़ रुपये का होगा। बता दें कि इस आईपीओ में निवेशक 31 जनवरी 2022 तक बोली लगा सकते हैं।
0 Comments