👉चुनाव आचार संहिता के चलते रिफाइंड, चना और नमक के पैकेट आज से टेप लगाकर वितरित किए जा रहे
बल्केश्वर सरस्वती नगर में कोटेदार रजनी अग्रवाल की दुकान पर आज सुबह होता राशन वितरण। |
भगवान नगर बल्केश्वर गुरुद्वारा के पास साउथ रकाबगंज, बलकेश्वर दुकान पर राशन वितरण करते कोटेदार। |
बाल्मीकि पुलिया बल्केश्वर सरस्वती नगर में कोटेदार राजेंद्र कुमार की दुकान पर खाद्यान्न लेने के लिए मौजूद राशन कार्ड धारक। ( सभी फोटो न्यूज़ स्ट्रोक ) |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। जनपद में आज सुबह फिर से राशन वितरण का कार्य शुरू हो गया। चुनाव की घोषणा होने के चलते आचार संहिता लागू हुई थी। इससे कोटेदारों द्वारा वितरित किए जाने वाले नमक, रिफाइंड और चना के वितरण पर संशय पैदा हो रहा था। इनके पैकेट्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगी हुई थी। इसका तोड़ निकालते हुए इन तीनों पैकेट पर खाकी रंग का टेप लपेटा गया है। इससे इन दोनों की फोटो छिप गई है।
गेहूं, चावल के साथ ही इन तीनों पैकेट्स का वितरण वितरण का कार्य आज सुबह से ही शुरू हुआ। जिला आपूर्ति अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने न्यूज़ स्ट्रोक से बातचीत में कहा कि इन पैकेट्स की रिपैकिंग इतना जल्दी संभव नहीं थी। न ही माल वापस भेज कर दोबारा पैकेट्स में मंगाया जा सकता था। ऐसे में शासन से दिशा निर्देश मिले कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फोटो को खाकी टेप लगाकर छुपा दिया जाए। इससे चुनाव आयोग द्वारा लागू आचार संहिता का उल्लंघन भी नहीं होगा और जनता को राशन वितरण के लिए लंबा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा।
पूरे प्रदेश में इसी तरह से वितरण किया जा रहा है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विमल सिकरवार ने बताया कि राशन वितरण के प्रति विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। शासन से निर्देश मिलते ही कोटेदारों को इस बारे में सूचित कर दिया गया था। आज से ही वितरण का कार्य आरंभ हो गया है।
आगरा की सबसे विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 'न्यूज़ स्ट्रोक' के प्रतिनिधि ने कई कोटेदारों की दुकान पर जाकर देखा। सरस्वती नगर बल्केश्वर स्थित कोटेदार रजनी अग्रवाल की दुकान पर वितरण का कार्य शुरू हो चुका था। दुकान का स्टाफ जिला पूर्ति कार्यालय द्वारा निर्देशों के अनुसार कार्य कर रहा था। सभी लोगों के वितरण का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा था। बल्केश्वर में ही वाल्मीकि पुलिया के पास सरस्वती नगर में राजेंद्र कुमार कोटेदार की दुकान पर भी राशन कार्ड धारकों को नियमानुसार वितरण किया जा रहा था।
बल्केश्वर भगवान नगर गुरुद्वारा के पास कोटेदार साऊथ रकाबगंज, बल्केश्वर पर भी राशन कार्ड धारकों की काफी भीड़ थी। कोटेदार ने बताया कि पूर्ति विभाग से कल ही निर्देश मिल गए थे। आज वितरण का कार्य शुरू हो गया। सभी पैकेट्स को टेप किया जा रहा है।
2 Comments
Photo se kya hota h rashan milna chaiye....modi,yogi kk jai....
ReplyDeleteबिल्कुल ठीक, लोगों को फ्री राशन मिल रहा है यह बहुत बड़ी बात है
Delete