यूपी में तीसरे चरण में एक बजे तक 35.88 प्रतिशत मतदान

सैफई में मतदान करते समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव। ( फोटो अखिलेश यादव के ट्विटर हैंडल से साभार)


लखनऊ, 20 फरवरीउत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। इस दौरान लोग पूरे उत्साह के साथ अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे है। एक बजे तक राज्य 35.88 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव तिवारी ने बताया कि 59 विधानसभा सीटों के 16 जिले में अभी तक 35.88 प्रतिशत मतदान हुआ है। हाथरस में 36.67 प्रतिशत , फिरोजाबाद में 38.21, कासगंज में 37.57, एटा में 42.31, मैनपुरी में 41.08, फरूर्खाबाद में 35.10, कन्नौज में 37.90, इटावा में 36.26, औरैया में 35.12, कानपुर देहात में 34.43, कानपुर नगर में 28.56, जालौन में 37.43, झांसी में 32.86, ललितपुर में 42.10, हमीरपुर 35.83, महोबा में 38.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है

मतदान के दौरान मुलायम का परिवार एक साथ 
मतदान के दौरान इटावा में समाजवादी पार्टी का कुनबा जुटा। समाजवादी पार्टी के संस्थापक तथा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव ने इटावा के सैफई में मतदान किया। व्हीलचेयर पर मतदान करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को देखने के लिए भारी भीड़ एकत्र थी

 शिवपाल ने छुए रामगोपाल के पैर 
राम गोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव ने इटावा और प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने सैफई के अभिनव विद्यालय मतदान केंद्र पर अपना-अपना वोट डाला। इसी दौरान प्रोफेसर रामगोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव की भेंट भी हो गई। इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने प्रोफेसर रामगोपाल यादव के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। इससे पहले शिवपाल ने सपा संरक्षक और बड़े भाई मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया था
अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ मतदान करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा। वहीं डिंपल यादव ने कहा कि प्रदेश में सिर्फ समाजवादी पार्टी ने ही महिलाओं के विकास के लिए काम किया है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में महिलाएं बेहद असुरक्षित हैं।

Post a Comment

0 Comments