Road safety : सड़कों का रंग काला ही रहे, किसी के रक्त से लाल ना हो



👉आगरा कॉलेज में आयोजित हुई रोड सेफ्टी कार्यशाला


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 08 फरवरी। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत ‘रोड सेफ्टी क्लब’ द्वारा बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आगरा कॉलेज में किया गया। कार्यशाला का विषय था ‘सड़क सुरक्षा और हमारा समाज’।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि अपर पुलिस उपायुक्त यातायात आगरा अरुण चंद्र तथा प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ल ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि अरुण चंद्र ने कहा कि सडक़ों पर चलते समय हमें बहुत सजग एवं सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि हमारा जीवन अमूल्य होता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह वाहनों का अनुचित प्रयोग ना करें तथा गति पर नियंत्रण रखते हुए वाहन चलाएं। उन्होंने कहा कि रफ्तार के इस युग में संयम एवं अनुशासन की महती आवश्यकता है। 
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रो.अनुराग शुक्ल ने कहा कि यातायात नियमों के अनुपालन से जहां सड़क भी सुरक्षित रहेंगी वहीं सड़कों पर चलने वाले भी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि सड़कों का रंग काला ही रहे वह किसी के रक्त के रंग से लाल ना होने पाए। उन्होंने प्राकृतिक व्यवस्था का उल्लेख करते हुए कहा कि ब्रह्मांड की सारी व्यवस्थाएं नियमित संचालित होती हैं ,उसी प्रकार मनुष्य को भी व्यवस्थित रूप में नियम पूर्ण आचरण करना चाहिए। 
कार्यक्रम संयोजक डॉ. शिव कुमार सिंह ने स्वागत भाषण एवं विषय प्रवर्तन करते हुए यातायात के नियमों के अनुपालन सुनिश्चित करने पर बल दिया तथा सामाजिक जीवन में इनकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि अनियंत्रित वाहनों के प्रयोग से जो ध्वनि प्रदूषण होता है उससे टिनिटस, कार्डियोवैस्कुलर एवं डिमेंशिया जैसी बीमारियों का जन्म होता है, जो शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। 
कार्यशाला में यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल श्री विष्णु शर्मा ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारियां दी। कार्यक्रम में  21 नवंबर 2022 में आयोजित निबंध, क्विज एवं पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया। 
निबंध लेखन में ऐश्वर्या राजेश चौहान, हिमांशी कनौजिया एवं अनन्या मित्तल को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुए। क्विज प्रतियोगिता में वैष्णो त्रिपाठी, प्रशांत यादव एवं विशाल वशिष्ठ, पोस्टर प्रतियोगिता में ईतिशा शर्मा, ज्योति कुशवाह एवं नेहा कुमारी विजेता रहे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रचना सिंह एवं संचालन डॉ. अनुराग पालीवाल ने किया। 
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो.जय प्रकाश, प्रो. वाई एन त्रिपाठी प्रो. पूनम चांद, प्रो.अंशु चौहान, प्रो. अमित अग्रवाल, डॉ. चंद्रवीर सिंह, डॉ. दीपाली सिंह, डॉ. दिग्विजय पाल सिंह, डॉ. दिनेश मौर्य, डॉ.अनुराधा नेगी, डा श्याम गोविंद, डॉ. दिग्विजय नाथ राय, डॉ.केशव सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments