![]() |
मैन आफ द मैच सौरभ दिवाकर |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 07 फरवरी। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के तत्वावधान में जारी जिला ओपन लीग चैम्पियनशिप में मंगलवार को खेले गए मैच में आरबीएस ने स्प्रिंगडेल को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
अवंती बाई लोधी क्रिकेट ग्राउंड मघटई पर खेले गए मैच में स्प्रिंगडेल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की। टीम ने निर्धारित 40 ओवर में सभी विकिट खोकर 130 रन बनाए। स्प्रिंगडेल की ओर से विकाश ने 29 रन, शिवम और मयंक ने 22-22 रन बनाए। आरबीएस एकेडमी की ओर से अंकित चौहान ने तीन, जीतू और रवि भट्ट ने दो-दो विकेट प्राप्त किए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आरबीएस एकेडमी ने एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम की जीत में सौरभ दिवाकर ने नाबाद 70 रन और लक्ष्य राठौर के नाबाद 40 रन का अहम योगदान दिया। स्प्रिंगडेल की ओर से एकमात्र विकेट दीपक को मिला। मैन आफ द मैच पुरस्कार सौरभ दिवाकर को दिया गया।
मैच में अंपायर असीम पाल और वकार अहमद रहे। इस मौके पर सर्वेश भटनागर, अतुल सोलंकी अनीत राजपूत, दीपू पांडे, अश्वनी सागर, राजू राठौर, आदि उपस्थित रहे। कल का मैच अवंतीबाई क्रिकेट एकेडमी और विपिन अवस्थी के मध्य खेला जाएगा।
अवंती बाई लोधी क्रिकेट ग्राउंड मघटई पर खेले गए मैच में स्प्रिंगडेल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की। टीम ने निर्धारित 40 ओवर में सभी विकिट खोकर 130 रन बनाए। स्प्रिंगडेल की ओर से विकाश ने 29 रन, शिवम और मयंक ने 22-22 रन बनाए। आरबीएस एकेडमी की ओर से अंकित चौहान ने तीन, जीतू और रवि भट्ट ने दो-दो विकेट प्राप्त किए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आरबीएस एकेडमी ने एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम की जीत में सौरभ दिवाकर ने नाबाद 70 रन और लक्ष्य राठौर के नाबाद 40 रन का अहम योगदान दिया। स्प्रिंगडेल की ओर से एकमात्र विकेट दीपक को मिला। मैन आफ द मैच पुरस्कार सौरभ दिवाकर को दिया गया।
मैच में अंपायर असीम पाल और वकार अहमद रहे। इस मौके पर सर्वेश भटनागर, अतुल सोलंकी अनीत राजपूत, दीपू पांडे, अश्वनी सागर, राजू राठौर, आदि उपस्थित रहे। कल का मैच अवंतीबाई क्रिकेट एकेडमी और विपिन अवस्थी के मध्य खेला जाएगा।
0 Comments