Image

अंडर-14 यूथ कप में स्टार नेक्स्ट एकेडमी ने शान से जीता मैच


 मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्राप्त करते मोहित माहौर।


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 24 मार्च। यूथ कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज गुरुवार को खेला गया मैच स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी ने सोनेट क्रिकेट एकेडमी को 76 रन  से हराकर जीता।
सिकंदरा सब्जी मंडी स्थित सोनेट क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले जा रहे टूर्नामेंट के इस मैच में स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 187 रन बनाए। अर्पण वाष्र्णेय ने  33 रन और  गौरव राजपूत  ने 27 रन का योगदान दिया। सोनेट क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए खुशी राठौर  और यश शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए ।
जवाब में 188 रन के विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनेट क्रिकेट एकेडमी की टीम 38.3  ओवर में महज 111 रन बनाकर ही आउट हो गई। सोनेट की ओर से आनंद  ने 42 रन और अरुण यादव ने 17 रन  बनाए। स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहित माहौर  ने छह विकेट और रितिक चौधरी  ने एक विकेट लिया।   आयोजन सचिव अर्पित गौतम ने बताया कि मैन ऑफ द मैच का  पुरस्कार विजेता टीम के मोहित माहौर को राजेश मंगरानी और ऋषभ बंसल ने प्रदान किया।

Post a Comment

0 Comments