👉आगरा कालेज में चल रहे एनएसएस कैम्प में आज फिआपो द्वारा कैस्पर्स होम की वर्कशॉप आयोजित
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 24 मार्च। फेडरेशन ऑफ इंडियन एनीमल प्रोटेक्शन ऑर्गनाइजेशन (फिआपो, FIAPO) की मदद से आज कैस्पर्स होम में सैकड़ों स्वयंसेवक शामिल हुए। आगरा कालेज ग्राउंड में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैम्प में आज फिआपो द्वारा वर्कशॉप का आयोजन किया, जिसमें कैस्पर्स होम की टीम ने घरेलू व स्ट्रीट एनीमल की देखरेख फर्स्ट एड के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में मौजूद 250 से अधिक विद्यार्थियों में एनीमल प्रोटेक्शन एक्ट व मेडिकल केयर के बारे में जानने को काफी उत्सुकता नजर आयी। लगभग 150 से अधिक विद्यार्थियों ने शहर में जानवारों की देखरेख व लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए कैस्पर्स होम का स्वयंसेवक (वोलिएंटियर) बनने के लिए हस्ताक्षर भी किए।
इस अवसर पर एनएसएस के शिक्षकों द्वारा फिआपो व कैस्पर्स होम के मैम्बरों को सम्मानित किया गया। कैस्पर्स होम की चेयरपर्सन विनीता अरोरा ने जानवरों के घरेलू इलाज में बारे में बताया। देसी श्वान के अडोप्शन के लिए प्रेरित किया। डॉ. स्वतंत्र धाकरे ने फर्स्ट एड के बारे में जानकारी देने के साथ रेबीज, वैक्सीनेशन, खुजली, टिक्स आदि के इलाज के बारे में बताया। इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ.शिव कुमार सिंह, डॉ विक्रम सिंह, डॉ. भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
संचालन शिव कुमार सिंह नें किया।
फिआपो की कैम्पेन्स को-ऑर्डिनेटर जागृति कौशिक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
0 Comments