न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 23 मार्च। सेंट कॉनरेड इंटर कॉलेज (एक्टिविटी स्कूल ) के लिए यूकेजी के विद्यार्थियों का ग्रेजुएशन डे और नर्सरी क्लास का विद्या आरम्भ डे प्रार्थना सभा ग्राउंड पर आयोजित हुआ।
इस अवसर पर एलकेजी क्लास के बच्चों ने और क्लास 11वीं की छात्राओं ने रंगारंग ग्रुप डांस की प्रस्तुति दी। इससे पहले प्रोग्राम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर जोवकिम, फादर मनीष और ज्ञानेंद्र माथुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
यूकेजी के बच्चों ने इस दौरान ग्रेजुएशन डे पर ब्लैक कैप और रेड कलर का गाउन पहना हुआ था। सभी को सर्टिफिकेट देकर प्रथम कक्षा मे पहुंचने की बधाई दी गयी।वहीं नर्सरी क्लास मे अपनी पढ़ाई का प्रथम शुभारम्भ स्कूल मे आकर बोर्ड पर पहला अक्षर लिख कर किया। सभी बच्चे पहली बार विद्या आरम्भ कर बहुत प्रसन्न थे। इस मौके पर बच्चे और उनके माता पिता और सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर जोवकिम ने सभी बच्चों के भविष्य के लिए शुभकामनायें दीं।
0 Comments