Image

हेमू कालानी के जन्म शताब्दी समारोह में शहीदों को नमन

 


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 23 मार्च। अमर शहीद हेमू कालानी संग देश के वीर शहीदों और भारत माता के जयकारों की गूंज के साथ आज बुधवार को हेमू कालानी के जन्म शताब्दी समारोह का शुभारम्भ हुआ। पूज्य सिंधी जनरल पंचायत एवं सिंधी युवा मंच शाहगंज द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ तहसील चौराहा स्थित हेमू कालानी की प्रतिमा पर पीर गुरु शंकरनाथ योगी जी मठाधीष सोमनाथ धाम ने माल्यार्पण व अंग वस्त्र पहनाकर किया। फल व मिष्ठान वितरण भी किया गया।पंचायत के अध्यक्ष जयप्रकाश धर्मानी ने हेमू कालानी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूरे देश को हेमू कालानी पर गर्व है, जिन्होंने अल्प आयु में देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति दी। देश के युवाओं को हेमू कालानी जैसी सख्सियतों के प्रेरणा लेनी चाहिए। आयोजकों ने बताया कि जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। हेमन्त भोजवानी ने कहा कि देश भर में अमर शहीद हेमू कालानी की जन्म शताब्दी समारोह पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सांसद शंकर लालवानी भी शामिल हुए हैं।  
कार्यक्रम में श्याम भोजवानी, हेमंत भोजवानी, सूर्यप्रकाश मदनानी, जयप्रकाश धर्मानी, भोजराज लालवानी, कहैन्या सोनी, मोहनलाल बोधवानी, नरेश लखवानी, शंकरलाल थदानी, चिम्मन पेरवानी, लालचंद रामवानी, उमेश पेरवानी, सुखदेव गिडवानी, तुलजाराम पुरसानी, हरीश टहल्यानी, विजय भाटिया, अशोक मुलानी, हीरालाल असनानी, लक्ष्मण भावनानी, सुन्दर चेतवानी, प्रकाश मंगवानी, नरेंद्र (नानू), संजय नोतनानी, मोहन धर्मानी, गोविंद कुकरेजा सी ए, महेश सोनी, मनोहर हंस, प्रदीप वनवारी,दिनेश नोतनानी (पप्पा भाई),मनीष बाबानी, पीलू भाई, ललित गुरवानी, थांवरदास, खेमचंद तेजानी, हीरालाल खूबचंदानी, टीकम लालवानी, सुनील कर्मचन्दानी, लच्छू भाई, टीकमदास मेठानी, ईशू भाई आदि मौजूद रहे।

अमर शहीद हेमू कालानी को श्रद्धांजलि अर्पित की
आगरा। राष्ट्रीय सिंधी महासंघ के तत्वावधान में अमर शहीद हेमू कालानी का जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  तहसील चौराहे पर स्थित हेमू कालानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण पर देश के शहीद अमर रहे हैं नारे लगाए गए। अध्यक्ष महेश कुमार सोनी ने बताया कि यह वर्ष शताब्दी वर्ष है। इसलिए पूरे साल आगरा महानगर में विबिन्न स्थानों पर आयोजन व नाट्य मंचन किए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से महासचिव मनोहर लाल हंस, उपाध्यक्ष खेमचंद तेजानी, गिरधारीलाल भगत्यानी, नंदी आसवानी, लक्की सालवानी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments