Image

आपकी नसों में बढ़ रहा है कालापन तो तुरंत ही संभल जाइये


-बीमारी की सबसे मुख्य बजह तंबाकू,  फास्ट फूड और आराम तलब जीवन शैली
-द वैस्कुलर सोसाइटी ऑफ इंडिया की 29वीं राष्ट्रीय कार्यशाला आगरा में शुरू 
-देश विदेश के लगभग 400 से अधिक वैस्कुलर सर्जन हुए शामिल


 न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 06 अक्टूबर। यदि कुछ समय खड़े रहने पर ही पैरों में थकान और सूजन आ जाती है और नसों में कालापन बढ़ रहा है तो संभल जाइये। यह वैरीकोज वेन्स के लक्षण हैं। इसमें वेरीकोज वेन्स के वॉल्व खराब हो जाने से पैरों में नसों के गुच्छे बन जाते हैं। द वैस्कुलर सोसाइटी ऑफ इंडिया की 29वीं राष्ट्रीय कार्यशाला में गुरुवार को होटल ताज कन्वेन्शन में वैस्कुलर (नसों की) बीमारियों के कारण, नए तकनीकि इलाज पर चर्चा की गई। कार्यशाला में भाग लेने पहुंचे देश विदेश से जुटे 400 से अधिक डॉक्टरों ने बताया कि नसों की बीमारी की सबसे मुख्य बजह तंबाकू है। इसके साथ वजन का बढ़ना, फास्ट फूड और आराम तलब जीवन शैली।
आयोजन समिति के अध्यक्ष वीएस बेदी ने बताया कि अक्सर लोग नसों की समस्या को न्यूरों सर्जन के पास लेकर पहुंच जाते हैं। यदि खड़े रहने पर पीठ से जांघ तक जाने वाला दर्द न्यूरो यानि नर्व (तार) से सम्बंधित हो सकता है। कुछ देर चलने के बाद पिंडलियों मे जकड़न  की वजह रक्त नलियों में रुकावट के कारण हो सकती है।
सचिव डॉ. तपिश साहू ने बताया कि कार्यशाला में आयोजित सीएमई (कन्टीन्यू मेडिकल एजुकेशन) में देश भर से ट्रेनिंग लेने आए 50 वैस्कुलर सर्जन, 20 जनरल सर्जन, 20 नर्स व टैक्नीशियन को नसों से जुड़ी अलग-अलग बीमारी व इलाज के बारे में ट्रेनिंग दी गई। खून की धमनियों की सूचरिंग (ऑपरेट करना) सिखाया गया। एआई साइमोलेटर पर भी ऑपरेट करना सिखाया गया। आज सात अक्टूबर को शाम सात बजे मुख्य अतिथि डॉ. अभिजात शेठ (अध्यक्ष नेशनल बोर्ड आफ एग्जामिनेशन) कार्यशाला का शुभारम्भ करेंगे। सात से नौ अक्टूबर तक वैरिकोज वेन्स,  डायलिसिस के मरीजों के लिए बनाया जाने वाले एवी फिस्टुला, एओरटिक एनेयुरिज्म,  डीप वेन थ्रोमबोसिस,  डायबिटिक फुट अल्सर पर विशेषज्ञ चर्चा करेंगे। दी डायलिसिस एसेस सोसायटी आफ सिंगापुर, मायो क्लीनिक (यूएसए) वैस्कुलर सर्जरी, वल्र्ड फेडरेशन आफ वैस्कुलर सर्जन के पदाधिकारी और सदस्य दुनिया भर से कार्यशाला में शामिल होने के लिए आएंगे।


इस अवसर पर मुख्य रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. वीएस बेदी, सचिव डॉ. तपिश साहू, उपाध्यक्ष डॉ. संदीप अग्रवाल, प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ. पीसी गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ. अपूर्व श्रीवास्तव, मायो क्लीनिक की डॉ. मंजू कालरा, यूके डान कैस्टर से डॉ. नन्दन हल्दीपुर, यूके से डॉ. रघु लक्ष्मी नारायण, मस्कट से डॉ. एडविन स्टीफन, डॉ. केआर सुरेश, डॉ. रघु लक्ष्मी नारायण, डॉ. सात्विक, डॉ. आशुतोष पांडे आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments