प्रदेशीय हैंडबॉल में आगरा ने अलीगढ़ को हराया, प्रयागराज, वाराणसी और मिर्जापुर ने भी जीते अपने मैच




न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 12 नवम्बर । प्रदेशीय जूनियर बालिका हैण्डबाल प्रतियोगिता का एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर शनिवार को आगाज हो गया जो 15 नवंबर तक चलेगी। प्रतियोगिता का पहला मैच झांसी और प्रयागराज के मध्य खेला गया, जिसमें प्रयागराज की टीम 24-08 से विजयी रही। वहीं आगरा ने अलीगढ़ को 15-9 से हराया।


उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि  रहे छावनी परिषद आगरा के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. पंकज महेद्रु। मुख्य अतिथि का स्वागत  सुनील चन्द्र जोशी और क्रीडा अधिकारी  सविता श्रीवास्तव ने किया।
प्रतियोगिता का दूसरा मैच अयोध्या और लखनऊ के मध्य खेला गया, जिसमें अयोध्या की टीम 21-0 विजयी रही। तीसरा मैच गोरखपुर और वाराणसी के मध्य खेला गया, जिसमें वाराणसी ने 13-09 से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का चौथा मैच देवीपाटन और मिर्जापुर के मध्य खेला गया, जिसमें मिर्जापुर 13-0 से विजेता रही। पांचवा मैच आगरा और अलीगढ़ के मध्य खेला गया, जिसमें आगरा 15-9 से विजेता रही।
इस अवसर पर जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष हरि सिंह  गज़ल गायक सुधीर नारायन,  मास्टर हाकी आगरा के अध्यक्ष राजीव सोई,  आगरा हॉकी के सचिव संजय गौतम, हरीश कुमार, मनोज भारद्वाज, बैजनाथ यादव, संजय श्रीवास्वत, अमिताभ गौतम, हरदीप सिंह, शशि प्रभा, कल्पना चौधरी, सागर उपाध्याय, योगेश कुमार वर्मा, मनीष कुमार वर्मा मौजूद रहे।
निर्णायक सचिन शुक्ला, बैजनाथ यादव, संदीप राय, नफीस अहमद, मौ. तौहिद, ललित कुमार, परमिन्द्र सिंह, नवीन कुमार रहे। कार्यक्रम का संचालन रीनेश मित्तल ने किया।

Post a Comment

0 Comments