मानसी सिंह लेफ्टिनेंट बनने पर सेंट कॉनरेड में सम्मानित


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 12 नवम्बर। सेंट कॉनरेड इंटर कालेज की 2016 बैच की मानसी सिंह को लेफ्टिनेंट बनने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर जोवकिम ने शॉल ओढ़ाकर और बुक देकर सभी विद्यालय के बच्चों के सामने प्रार्थना सभा में सम्मानित किया गया। मानसी ने बच्चो को बताया कि अनुशासन में रहकर पढ़ाई करनी चाहिए। स्कूल समय से ही बच्चों को मोबाइल से दूर रहकर फिजिकल एक्सरसाइज पर ध्यान देना चाहिए।
खेल और नृत्य सिंगिंग आदि में रुचि लेनी चाहिए। काम बड़े लगन से करना चाहिए। अपने स्पीच में मानसी ने बच्चो को  देश सेवा के लिए प्रेरित किया। इस अवसर उपप्रधानाचार्य फादर ज्योति, फादर मनीष ऑर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाए आदि उपस्थित थे। अंत में प्रधानाचार्य फादर जोवकिम ने मानसी के उज्वल भविष्य के लिए बधाई दी और शुभकामनाएं दीं।

Post a Comment

0 Comments