कैस्पर्स होम: देसी श्वानों के आवास को मिलेगा अब और विस्तार



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 12 नवम्बर। नगर निगम की लापरवाही से नरायच स्थित लगभग डेढ़ वर्ष पहले बारिश के पानी में डूबा कैस्पर्स होम (हाथरस रोड पर शिफ्ट होने के बाद) एक बार फिर संवरने जा रहा है। बीमार या बूढ़े होने पर सड़क पर छोड़ दिए गए व देसी श्वानों के आवास के विस्तार को सतीश गोयल ने कैस्पर्स होम को सवा तीन सौ गज जमीन दान की है। उनकी बेटी सौम्या गोयल ने सडक़ पर छोड़ दी गई सिल्की (श्वान) को अडॉप्ट कर उसकी देखभाल कर रहीं हैं। आज मौजा पोहिया स्थित कैस्पर्स होम में सतीश गोयल की पत्नी सीमा गोयल ने कैस्पर्स होम के विस्तार के लिए शिलान्यास किया। सहयोग के लिए कैस्पर्स होम की निदेशिका विनीता अरोड़ा ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। 
विनीता अरोड़ा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि अभी वह अपने निजी 260 गज के प्लाट में 106 श्वान के साथ कैस्पर्स होम चला रही हैं। जगह कम होने के कारण कुछ श्वानों को आवास न मिल पाने की समस्या दूर हो पाएगी। इस अवसर पर कैस्पर्स होम के सहयोगी कोबरा एनजीओ के अंशुलदीप, ध्रुव तिवारी, दीपक, सविता कालरा, सुरेन्द्र खंडेलवाल, पवन गर्ग, तूलिका अग्रवाल, स्टेला बुद्धिराजा, वरुण कोचर, दीपिका, किरन, निखिल देवनानी को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौना मखीजा व मिशिका ने पौधे भेंट किए। इस अवसर पर मुख्य रूप से शबाना खंडेलवाल, भाजपा नेता नीरज गुप्ता, सम्यक, अमन अग्रवाल, पेनी कपूर, डिंपी, डॉ. इशिता पंडित, तुषार, नेहा, वार्ष्णेय, भरत शर्मा, प्रतिमा राणा, रोमा सिंह, अपूर्व शर्मा, शांतनु आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments