न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 23 जनवरी। सिंधी समाज ने सोमवार को चंद्र दर्शन पर्व पूरे भक्ति भाव से मनाया। इस अवसर पर झूलेलाल मंदिर ताजगंज आगरा पर झूलेलाल मित्र मंडल व महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए।
महिलाओं ने भजन कीर्तन किया, जिसमें सभी ने पूरी श्रद्धा से भगवान झूलेलाल से सभी के सुख की कामना की। आयो लाल झूलेलाल, थार माता थार, लाल मुहीजी पत रखियो भला, आदि गानों पर नाच गा कर बड़े हर्षोल्लास के साथ चंद्र दर्शन पर्व मना। शाम 7:00 बजे आरती के पश्चात प्रसादी वितरित की गई व भंडारे का आयोजन किया गया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रमुख घनश्यामदास देवनानी, श्याम भोजवानी, राज कोठारी,मेघराज दियालानी, किशोर बुधरानी, रोहित अयलानी, शंकर आसमानी, विजय मोटवानी, हरिकिशन आडवाणी, राजा जेठवानी, रामचंद्र खत्री, ललित नाजवानी अशोक मोटवानी, प्रदीप दीवान, लक्ष्मण बेलानी, दादी पकानी, केसर आसवानी, चांदनी भोजवानी, पूजा मोटवानी, भावना बसरानी, दिव्या मोटवानी, दिशा लालवानी, लक्ष्मी ज्ञानचंदानी, कोमल नाजवानी आदि मौजूद रहे।
0 Comments