![]() |
मैन ऑफ द मैच राघव। |
»डीसीएए का सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 23 जनवरी । डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा (डीसीएए) के तत्वावधान में सोमवार को शुरू हुए जिला सीनियर क्रिकेट लीग कम नाक आउट टूर्नामेंट का पहला मैच अवंतीबाई क्रिकेट एकेडमी (एसीए) ने गोयनका उड़ान क्रिकेट एकेडमी को 93 रन से हराकर आसानी से जीत लिया। विजेता टीम के शतक वीर बल्लेबाज राघव और गेंदबाज तरुण के तूफान में पूरी तरह उड़ गई उड़ान क्रिकेट एकेडमी।
अवंतीबाई लोधी क्रिकेट ग्राउंड बिचपुरी रोड पर खेले गए इस मैच में एसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 254 रन बनाये। टीम की ओर से राघव ने 105 गेंदों में 120 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। इसके आलावा रूपेन्द्र ने 36 रन बनाये। गोयनका उड़ान एकेडमी की ओर से आर्यन, अभिषेक, यगदेव ने क्रमश: 4-3-2 विकेट प्राप्त किए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोयनका उड़ान क्रिकेट एकेडमी की टीम 9.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 161 रन बनाकर आउट हो गई। टीम की ओर से तुषार, देवेश, अभिषेक, एवं हर्ष ने क्रमश: 27, 27, 24 और 23 रनों का योगदान दिया। एसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए तरुण ने तीन, दीपक, राजेश और निखिल ने एक-एक विकेट लिया। राघव को उनकी शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मैच में अंपायर अतुल सोलंकी एवं वकार अहमद रहे। स्कोरर मोहित और मनीष थे। इस अवसर पर डीसीएए सचिव प्रकाश कौशल, अनीस राजपूत, राजेन्द्र पवार, चन्द्रशेखर शर्मा, विवेक मोहन यादव उपस्थित रहे। कल का मैच स्प्रिंगडेल क्रिकेट एकेडमी और गायत्री एकेडमी के मध्य खेला जायेगा।
0 Comments