![]() | |
|
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 09 फरवरी। स्टार नेक्स्ट बैजंती क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेली गई अंडर-14 क्रिकेट लीग स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी ने जीत ली है। फाइनल में विजेता टीम ने गोयनका चाहर एकेडमी को पांच विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
खिताबी मुकाबले में टॉस गोयनका चाहर एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी की। टीम ने 31.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 149 रन बनाए। तन्मय ने सर्वाधिक 43 रनों का योगदान दिया। स्टार नेक्स्ट बैजन्ती की तरफ से गेंदबाजी करते हुए भूमि ने चार और रिहान ने दो विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार नेक्स्ट बैजन्ती की टीम ने 26.1 ओवर में पांच विकेट खोकर आसानी से मैच जीत लिया। तुषार ने 58 रन, सौरभ ने 40 व भूमि ने नाबाद 21 रन बनाए। गोयनका चाहर की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजा ने दो विकेट लिए।
फाइनल की प्लयेर ऑफ द मैच भूमि रहीं। मैच के अंपायर सुमित चौधरी और गौरव गोला रहे। बेस्ट बैटर तुषार, बेस्ट बॉलर रिहान और प्लेयर ऑफ द सीरीज युवराज बने । मैच के दौरान मुख्य अथिति भगवान शर्मा, तपेश शर्मा, राम राजपूत, रवि सोलंकी, सुमित शर्मा, रोहित शर्मा, आकाश कौशिक उपस्थित रहे।
0 Comments