अतीक-अशरफ की गोली मारकर हत्या, पूरे UP में हाई अलर्ट; 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड




लखनऊ प्रयागराज, 16 अप्रैल (न्यूज़ स्ट्रोक )। माफिया डॉन  अतीक अहमद और अशऱफ की हत्या के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हाईअलर्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रयागराज में धारा 144 लगा दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की घटना का संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने तीन सदस्य जुडिशल कमिशन (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के निर्देश भी दिए है ।
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज समेत पूरे यूपी में हाईअलर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा मुख्यालय के आसपास भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले विपक्षी पार्टियों के नेता नजरबंद किए गए हैं। विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने यूपी में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
पुलिस के घेरे में पुलिस की आंखों के सामने और पुलिस के अंदाज में यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को इतने नज़दीक से गोली मारी गई जितने नजदीक तो किसी का भी इन आरोपियों के पास तक पहुँचना भी मुमकिन नहीं था। 

अतीक अहमद और अशरफ का लाइव मर्डर, मर्डर के बाद हत्यारों ने लगाए जय श्रीराम के नारे
प्रयागराज में आज शनिवार की रात मीडिया और पुलिस की मौजूदगी में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या से पूरे देश में सनसनी फैल गई है। देश ने ऐसा लाइव मर्डर पहले नहीं देखा। कैमरों के साथ मीडिया और पुलिस की मौजूदगी में तीन युवकों ने बेखौफ होकर इस डबल मर्डर को अंजाम दिया और फिर पुलिस के आगे समर्पण कर दिया। तीनों युवकों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जैसे ही इस वारदात के बारे में पता चला, उन्होंने तुरंत प्रदेश के डीजीपी आरके विश्वकर्मा, डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और अन्य अफसरों को अपने पांच, कालिदास मार्ग स्थित निवास पर तलब कर लिया।
इस हत्याकांड के बाद प्रदेश के कई शहरों में तनाव की स्थिति बन गई है। डीजीपी ने प्रदेश के सभी जिलों के एसएसपी को सतर्कता बरतने के कड़े निर्देश जारी किए हैं।
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के हत्यारों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य बताए जा रहे हैं। घटना उस समय हुई जब दोनों को अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लाया गया था। अतीक और अशरफ पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इसी बीच हमलावरों ने मीडिया के कैमरों के सामने ही अतीक और अशरद को निशाना बनाया. मीडिया के सवाल पर अतीक ने कुछ बोला और अशरद ने कहा कि मैन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम..और इसके साथ ही फायरिंग शुरू हो गई।

Post a Comment

0 Comments