एसीए ने भी अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप के सेमी फाइनल में बनाई जगह

 


न्यूज स्ट्रोक
आगरा, 10 अप्रैल। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के तत्वावधान में खेली जा रही अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप का चौथा और अंतिम क्वार्टर फाइनल बुधवार को गीशू ग्लोबल एकेडमी और एसीए के बीच खेला गया, जिसमें एसीए ने 83 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इससे पूर्व एससी, मान्या और गोयनका चाहर एकेडमी पहले ही अंतिम चार में जगह बना चुकी हैं।
अवंतीबाई लोधी मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जीत कर गीशू ग्लोबल एकेडमी ने एसीए को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। एसीए (अवंती बाई क्रिकेट एकेडमी) ने निर्धारित 40 ओवर में सभी विकेट खो कर 264 रन का शानदार स्कोर बनाया। एसीए की तरफ से किंग पटेल ने 66 रन, गौरव सिंह ने 42 रन, आकाश सिंह ने 39 रन, तरुण चौधरी ने 32 रन, साहिल गुप्ता 22 रन बनाये।। गीशू ग्लोबल एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सत्यकुमार और आशीष ने 3-3 विकेट प्राप्त किए। जवाब में बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए गीशू ग्लोबल एकेडमी 40 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी और 83 रन से मैच हार गई। गीशू ग्लोबल एकेडमी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सत्याकुमार ने 61 रन, अजय ने 23 रन, तुषार ने 20 रनों का योगदान दिया। एसीए की तरफ से गेंदबाजी करते हुए। भरत शर्मा ने 3 विकेट, कुलदीप शर्मा ने 2 विकेट एवम हिमांशु उपाध्याय ने 2 विकेट प्राप्त किये। आज के मैच का प्लेयर आॅफ द मैच का अवार्ड एसीए के भरत शर्मा को दिया गया। मैच के दौरान डॉ. मुकेश राजपूत, डॉ मनोज राजपूत आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments