सिंधी शक्ति संगठन ने हिंदू नववर्ष और झूलेलाल जयंती महोत्सव मनाया




न्यूज़ स्ट्रोक 
आगरा,10 अप्रैल। सिंधी शक्ति संगठन खेरिया मोड़ द्वारा भगवान झूलेलाल जयंती व हिंदू नववर्ष महोत्सव बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ खेरिया मोड़ चौराहे पर मनाया  गया।
जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री सोमनाथ धाम के पीर गुरु रुद्रनाथ योगी, सुशील नोतनानी, चंद्र प्रकाश सोनी, घनश्यामदास देवनानी एवं जयराम दास होतचंदानी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं दिनभर प्रसाद व शरबत वितरण किया गया।
पीर गुरु रुद्रनाथ योगी ने सभी को भगवान झूलेलाल जयंती एवं नववर्ष की बधाई देते हुए कहा की जो जाति ,धर्म, वर्ग, पुरखों का सम्मान नहीं करते वह कभी आगे नहीं बढ़ते। जयंती से ही जागृति आती है, जागृति से ही सोच बदलती है। सोच से संघर्ष करने की क्षमता आती है और संघर्ष से सत्ता मिलती है।
सिंधी शक्ति संगठन के अध्यक्ष सुशील नोतनानी ने झूलेलाल जयंती सिंधी समाज के लोगों तक ही सीमित ना रहें इस जयंती को सर्व समाज एवं पूरा देश मनाता है । इस दौरान प्रमुख रूप से कार्यक्रम में पीर गुरु रुद्रनाथ योगी जी, सुशील नोतनानी,चंद्र प्रकाश सोनी, घनश्यामदास देवनानी, जयराम दास होतचंदानी, हेमंत नोतनानी, हेमंत भोजवानी, पार्षद इंद्रपाल सिंह,अजय नोतनानी, महेश शर्मा, आनंद नोतनानी, जयप्रकाश धर्मानी, संजय नोतनानी, संजय मगन,वंश नोतनानी, खगेश कुमार, अशोक वर्मा, नानकराम मनवानी, श्याम भोजवानी,आशा खेमानी,संतोष नोतनानी, मनोज खेमानी,रूपचंद चंदानी, सुखदेव गिडवानी, पवन कुशवाहा, अखिलेश अग्रवाल, एड. मधु  शर्मा, संगीता नोतनानी, सत्य नोतनानी, सुशीला त्यागी, दिलीप खेमानी,जय सिंह सरदारा, मेघराज चांदनी, मनोज नोतनानी, मनीष क्षेत्रपाल, सुखेंद्र चौहान, राजू कुशवाहा, संदीप नोतनानी, दीपक रमवानी,अंश नोतनानी, महक नोतनानी , सहज नोतनानी आदि लोग शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments