👍चैंपियनशिप के पहले सेमीफाइनल में गोयनका चाहर एकेडमी को 72 रन से हराया
न्यूज स्ट्रोक
आगरा, 11 अप्रैल। मान्या क्रिकेट एकेडमी ने डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के तत्वावधान में खेली जा रही अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। अवंती बाई क्रिकेट ग्राउंड पर जारी प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में मान्या क्रिकेट एकेडमी ने गोयनका चाहर क्रिकेट एकेडमी को 72 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की और खिताबी मुकाबले के लिए जगह पक्की की।
इससे पूर्व गुरुवार सुबह टॉस चाहर एकेडमी ने जीत कर पहले मान्या को बल्लेबाजी का न्योता दिया। इस पर मान्या ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 280 रन का अच्छा खासा स्कोर बनाया। ध्रुव सेन हलांकि शतक से चूक गए लेकिन उनके बल्ले से शानदार 94 रन आए। इसके अलावा उत्कर्ष सिंह ने 36, लवकुश बघेल ने 36, मोहित शर्मा ने 35, विजय पचौरी ने नाबाद 18 रनों का योगदान दिया। चाहर एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए चंदू राजपूत ने चार विकेट, गोपाल चहार और देव गुप्ता ने 2-2 विकेट प्राप्त किए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चाहर एकेडमी की टीम 208 रन बनाकर आउट हो गयी। इसमें गोपाल चाहर ने 61 रन, युवराज ने 44 रन, ध्रुव ने 31 रन, आदित्य चौहान ने 29 रनों का योगदान दिया। मान्या की ओर से गेंदबाजी करते हुए भुवनेश चौधरी और ललित ने 4-4 विकेट लिए। विजय पचौरी ने दो विकेट प्राप्त किये। मैन आॅफ द मैच का अवार्ड ध्रुव सेन को उसकी शानदार बल्लेबाजी के लिये दिया गया।
0 Comments