![]() |
-अंडर-19 डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप के दूसरे सेमीफाइनल में एससी एकेडमी को 101 रन से हराया
न्यूज स्ट्रोक
आगरा, 12 अप्रैल। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के तत्वावधान में अवंतीबाई लोधी मैदान पर चल रही अंडर-19 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट चैम्पियनशिप में शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में एससी एकेडमी को 101 रन से हराकर एसीए (अवंती बाई क्रिकेट एकेडमी) ने भी फाइनल में जगह बना ली। फाइनल में एसीए का मुकाबला मान्या क्रिकेट एकेडमी से होगा।
आगरा, 12 अप्रैल। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के तत्वावधान में अवंतीबाई लोधी मैदान पर चल रही अंडर-19 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट चैम्पियनशिप में शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में एससी एकेडमी को 101 रन से हराकर एसीए (अवंती बाई क्रिकेट एकेडमी) ने भी फाइनल में जगह बना ली। फाइनल में एसीए का मुकाबला मान्या क्रिकेट एकेडमी से होगा।
शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में टॉस एससी एकेडमी ने जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। ऐसे में एसीए ने बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 288 रन बनाए। साहिल गुप्ता ने 64 रन, आकाश सिंह ने 50 रन, तरुण चौधरी ने 49 रन, किंग पटेल ने 39 रन और राघव सिंह ने 25 रनों का योगदान दिया। एससी एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नितिन गोला ने चार और आशीष यदुवंशी ने 2 विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए एससी एकेडमी 187 रन बनाकर आॅल आउट हो गयी। पुष्पेंद् उपाध्याय ने 58 रन, गजेन्द्र ने 34 रन, हर्ष राजपूत ने 21 रनों का योगदान दिया। एसीए एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कुलदीप शर्मा ने 5 विकेट, भरत शर्मा ने 2 विकेट प्राप्त किये। मैच का मैन ऑफ द मैच कुलदीप शर्मा को शानदार गेंदबाजी के लिये दिया गया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए एससी एकेडमी 187 रन बनाकर आॅल आउट हो गयी। पुष्पेंद् उपाध्याय ने 58 रन, गजेन्द्र ने 34 रन, हर्ष राजपूत ने 21 रनों का योगदान दिया। एसीए एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कुलदीप शर्मा ने 5 विकेट, भरत शर्मा ने 2 विकेट प्राप्त किये। मैच का मैन ऑफ द मैच कुलदीप शर्मा को शानदार गेंदबाजी के लिये दिया गया।
0 Comments