मान्या ने रोमांचक मैच में स्प्रिंगडेल को दो रन से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया




न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 08 अप्रैल। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के तत्वावधान में अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप  में सोमवार को खेला गया दूसरा क्वार्टर फाइनल जीत कर मान्या क्रिकेट एकेडमी ने सेमीफइनल में प्रवेश कर लिया।
अवंतीबाई लोधी मैदान पर मान्या और स्प्रिंगडेल क्रिकेट स्प्रिंगडल एकेडमी के मध्य खेले गए इस मैच में टॉस स्प्रिंगडेल क्रिकेट एकेडमी ने जीता और मान्या को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मान्या ने 38.2 ओवर्स में सभी 226 रन बनाकर आउट हो गयी। टीम के लिए ध्रुव सेन ने 84 रन, मोहित शर्मा ने 68 रन और एवं लवकुश बघेल ने 34 रनों का योगदान दिया। स्प्रिंगडेल की तरफ़ से किशन यादव ने तीन विकेट, सूरज प्रताप ने 2 एवं अमित कुमार ने 2 विकेट प्राप्त किये।
जवाब में 226 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्प्रिंगडेल एकेडमी ने बेहतरीन क्रिकेट का प्रदर्शन किया। जीत के काफी करीब पहुंचने के बाद भी बहुत दो रन से पीछे रह गई।
इस रोमांचक मैच में स्प्रिगडेल ने 8 विकेट खो कर 224 रन बना कर 2 रनों से हार गयी ।। स्प्रिंगडेल एकेडमी की तरफ से सुमित ने 89 रन, अमित कुमार 42 रैन, एवं आनंद ने 10 गेंदों पर 22 रन बनाकर स्प्रिंगडेल को मैच जिताने का भरपूर प्रयास किया पर सफल नहीं हुए। मान्या की तरफ़ से गेन्दबाज़ी करते हुए । मोहित शर्मा ने 3 विकेट, विजय पचौरी ने 2 विकेट, एवं विनय वर्मा ने 1 विकेट प्राप्त किया। आज के मैच का प्लेयरऑफ़ द मैच का अवार्ड मोहित शर्मा को उनके ऑलराउंड परफ़ॉर्मेंस के लिए दिया गया।

Post a Comment

0 Comments