न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 20 फरवरी। जी डी गोयनका चाहर क्रिकेट एकेडमी बिचपुरी रोड पर खेला गया गोयनका मास्टर कप-7 का खिताब कैलाश वॉरियर्स ने जीत लिया है।
आज रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में कैलाश वॉरियर्स ने ताज टाइगर्स को 9 विकेट से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया।
ताज टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए। इसमें विनय शर्मा ने 46 और संतोष शर्मा ने 23 रन का योगदान दिया। ताज टाइगर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए हरवीर सिंह बंटी ने 3 विकेट अपने नाम किये।
जवाब में कैलाश वॉरियर्स की टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए विजयी लक्ष्य को को 17.4 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। कैलाश वॉरियर्स की ओर से सत्य प्रकाश ने 69 रन की तूफानी पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने। दिनेश पवार ने 27 रन और कुलविंद ने 36 रन का योगदान दिया ।
मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड धीरज शर्मा को मिला।टूर्नामेंट के बेस्ट बल्लेबाज दिनेश पवार रहे। बेस्ट बॉलर का खिताब अजय कदम के नाम रहा। इस टूर्नामेंट में अंपायर असीम पाल और अतुल सोलंकी रहे। स्कोरर नरेश तथा कमेंटेटर नरेंद्र शर्मा रहे।
विजेता और उप विजेताओं को पुरस्कार जीडी गोयनका चाहर एकेडमी के कोच लोकेंद्र चाहर और जीडी गोयनका स्कूल के प्रधानाचार्य पुनीत वशिष्ठ ने प्रदान किए। इस अवसर पर टीआर थापा, अनुपम तिवारी, ज्ञानेश राजपूत, मोहम्मद शरीफ, विमल, विक्रांत आदि मौजूद रहे।
0 Comments