आगरा की अंशिका, भारती, अवन्या और तन्वी यूपी अंडर-15 क्रिकेट टीम में शामिल

 अंशिका चौधरी, भारती सिंह, अवन्या जैन, तन्वी चौहान 


 🏏अंशिका चौधरी टीम की कप्तान भी होंगी


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 14 नवम्बर। उत्तर प्रदेश अंडर-15 क्रिकेट टीम के लिए आगरा की चार खिलाड़ियों को चुना गया है। ऐसे में एक बार फिर आगरा की लड़कियों ने अपना दबदबा कायम रखा। आगरा से अंशिका चौधरी, भारती सिंह, अवन्या जैन और तन्वी चौहान ने अपने खेल से यूपी टीम में जगह बनाई है। खास बात यह भी है कि अंशिका चौधरी को टीम का कप्तान भी बनाया गया है।
अंशिका चौधरी पूर्व में भी उत्तर प्रदेश की अंडर-15 टीम की सदस्य रह चुकी हैं। वह मध्यक्रम की बल्लेबाज और राइट आर्म ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं। भारती सिंह का भी चयन भी दूसरी बार अंडर-15 टीम की टीम में किया गया है। भारती राइट आर्म लेग स्पिन गेंदबाज और मध्यम क्रम की बल्लेबाज हैं। वहीं अवन्या  जैन पहली बार  उत्तर प्रदेश की टीम में जगह बनाने में कामयाबी रही हैं। अवन्या बाएं हाथ की मध्यम गति की तेज गेंदबाज और आक्रामक बल्लेबाज हैं। इसके अलावा तन्वी चौहान का चयन भी पहली बार उत्तर प्रदेश की टीम में किया गया है। वह राइट आर्म लेग स्पिन गेंदबाजी करती हैं। चारों खिलाड़ियों की ऑलराउंड प्रतिभा को देखते हुए टीम में जगह दी है। 
अंशिका चौधरी आध्या क्रिकेट एकेडमी में मनोज कुशवाह से, अवन्या जैन कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी में फिरोज खान और द्रवित शर्मा से, तन्वी चौहान सोनेट क्रिकेट एकेडमी सिकंदरा में अर्पित गौतम से तथा भारती सिंह टाइटन क्रिकेट एकेडमी में हिमांशु से प्रशिक्षण ले रही हैं। 
चारों खिलाड़ियों के चयन पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष सुनील जोशन, सचिव प्रकाश कौशल, अंतरराट्रीय क्रिकेटर हेमलता काला, सर्वेश भटनागर, रमन दीक्षित, समीर चतुर्वेदी, निशात हुसैन, सुमित शर्मा, शिक्षा झींगरन आदि ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments