शानदार: आगरा कॉलेज ने किये स्थापना के 200 वर्ष पूर्ण





-हवन पूजन कर कॉलेज की प्रगति की कामना की

न्यूज स्ट्रोक
आगरा, 07 नवंबर। उत्तर भारत की ऐतिहासिक शिक्षा संस्था आगरा कॉलेज  (AGRA COLLAGE) आगरा ने मंगलवार सात नवंबर को अपनी स्थापना के दो सौ वर्ष पूर्ण कर नया इतिहास रचा है।  देश दुनिया को अनेकानेक मेधावी छात्र देने वाला यह महाविद्यालय आज शिक्षा के क्षेत्र में प्रकाश स्तंभ बनकर खड़ा हुआ है। जहां वर्तमान दौर में आधुनिक शिक्षण संस्थानों की बाढ़ आई हुई है, उसके उपरांत भी छात्र छात्राओं की पहली पसंद आज भी आगरा कॉलेज ही है।
आज 200वेंं स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में हवन एवं पूजन का वृहद स्तर पर मुख्य परिसर स्थित महाविद्यालय के संस्थापक पंडित गंगाधर शास्त्री की प्रतिमा के सम्मुख आयोजित किया गया। मुख्य यजमान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ला ने यज्ञ में पूर्णाहुति देकर महाविद्यालय के उन्नयन एवं विकास की ईश्वर से प्रार्थना की।
पंडित उमादत्त ओझा ने हवन पूजा विधि विधान से संपन्न कराया, जिसमें उन्होंने कॉलेज के दो सौ वर्ष पूर्ण होने पर दो हजार से अधिक आहुतियों में से ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी गायत्री की 200 आहुति दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला ने कहा कि अपनी स्थापना की द्वितीय शताब्दी मना रहा हमारा यह युवा महाविद्यालय पूर्ववत् आगामी पीढ़ियों को भी प्रगति पथ पर प्रोत्साहित करता रहे, इसके लिए नवीन संकाय और आधुनिक विषयों के संचालन पर जोर के साथ-साथ विज्ञान और मानविकी के मंजुल समन्वय की स्थापना हमारा उद्देश्य होगा।
इससे पूर्व महाविद्यालय स्थित मंदिर में 200 वेल पत्रों से भगवान महादेव का महाभिषेक किया गया। हवन में महाविद्यालय परिवार के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, पूर्व छात्र एवं वर्तमान छात्रों ने सहभागिता की एवं आहुति देकर महाविद्यालय के 200 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर प्रो. आरके श्रीवास्तव, प्रो. मनोज कुमार रावत, प्रो. ममता सिंह, प्रो. केडी मिश्रा, प्रो. विवेक भटनागर, डॉ. आनंद पांडे, प्रो. सुनीता रानी, प्रो. भगवत स्वरूप यादव, प्रो. रचना सिंह, प्रो. रीता देव, प्रो. अमिता सरकार, प्रो. अंशु चौहान, प्रो. पूनम चांद, प्रो. वाईएन त्रिपाठी, प्रो. डीसी मिश्रा, प्रो. अमित रावत, डॉ. अमित चौधरी, डॉ. शैलेंद्र कुमार, डॉ. चंद्रवीर सिंह, प्रो. नीरा शर्मा, प्रो. कल्पना चतुर्वेदी, प्रो. शैफाली चतुर्वेदी, प्रो स्मिता चतुर्वेदी, प्रो. गीता माहेश्वरी, प्रो. राजेश जौहरी, डॉ. निधि शर्मा,  डॉ. पीके दीक्षित, प्रो. मनोज शर्मा, डॉ. केशव सिंह, डॉ. काजल शर्मा एवं अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments