♔ चैंपियनशिप के पहले दिन खेले गए रोचक और कड़े मुकाबले♞
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 20 नवम्बर। डिस्ट्रिक्ट चेस सपोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा लिटिल एंजेल्स स्कूल, ट्रांस यमुना कॉलोनी में उत्तर प्रदेश अंडर-13 ओपन रेटिंग शतरंज चैंपियनशिप का सोमवार को शुभारंभ हुआ। पहले दिन आगरा के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी शानदार रहा। ओपन वर्ग में श्रेयश सिंह, पार्थ गुप्ता, देवांश राठौर तथा बालिका वर्ग में अक्षिता मिश्रा और तुषिता गुप्ता ने प्रदेश के अन्य खिलाड़ियों के साथ शीर्ष में स्थान बनाए रखा।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय प्रबंधक डॉ किशन शाक्य, प्रधानाचार्या डॉ. मंजू वर्मा, विद्यालय संयोजक नितिका उपाध्याय तथा मुख्य अतिथि आर्यव्रत एजुकेशनल एवं स्पोर्ट्स सोसाइटी की अध्यक्ष पारुल महाजन, डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक अनिल श्रीवास्तव ने किया।
ओपन तथा बालिका वर्ग में तीन दिनों तक खेले जाने वाली इस प्रतियोगिता प्रदेश भर के 12 जिलों से कुल 113 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सोमवार को दो राउंड खेले गए जिसमें ओपन वर्ग में आगरा के श्रेयश सिंह, पार्थ गुप्ता, देवांश राठौर , लखनऊ के संयम श्रीवास्तव, वाराणसी के प्रखर त्रिपाठी, श्रेयस मिश्रा, प्रयागराज के अर्नव अग्रवाल, हसनैन सिद्दीकी 2 जीत के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं।
बालिका वर्ग में दो जीत के साथ आगरा की अक्षिता मिश्रा, तुषिता गुप्ता, वाराणसी की विधि एंजेलिना, ऐशानि पाठक, प्रयागराज की अर्चिता अग्रवाल शीर्ष पर बनी हुई हैं।
निर्णायक की भूमिका फिडे ऑर्बिटर जितेंद्र शर्मा ने तथा सहायक आर्बिटर की भूमिका सीनियर नेशनल आर्बिटर अशिन्द्र यादव, वैष्णवी यादव, राना प्रताप सिंह, दीपक कश्यप, आदित्य द्विवेदी , मृदुल तथा आकांक्षा ने निभाई। कल का पहला राउंड प्रातः 9:30 पर खेला जाएगा ।
0 Comments