अभिनय की शानदार बल्लेबाजी से एससी क्रिकेट एकेडमी ने जीता मैच



न्यूज स्ट्रोक 
आगरा, 04 अप्रैल। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के तत्वावधान में खेली जा रही अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप का सातवां मैच एससी क्रिकेट एकेडमी ने पीके गुप्ता एकेडमी को आठ विकेट से हराकर जीत लिया।
अवंतीबाई लोधी क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित इस मैच में टॉस पीके गुप्ता एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी की। टीम निर्धारित 40 ओवर में 179 रन बनाकर आउट हो गयी। टीम के लिए अनिकेत सिंह ने 66 रन, गगन ने 33 रन और चेतन कुमार ने 19 रनों का योगदान दिया। एससी एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नितिन गोला ने तीन विकेट और मोहित ने 2 विकेट लिए। 
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एससी एकेडमी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20.3 ओवर में दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम की जीत में अभिनय तोमर का अहम योगदान रहा। अभिनय ने 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 79 रन बनाये। इसके अलावा यश शर्मा ने 38 रन, पुष्पेंद्र उपाध्याय ने 31 रन बनाये।
पीके गुप्ता एकेडमी की तरफ से अरमान एवं मनु ने 1-1, विकेट लिया। इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड अभिनय तोमर को दिया गया।

Post a Comment

1 Comments