
हिमांशु सागर को प्लेयर ऑफ़ द मैच पुरस्कार प्रदान करते वरिष्ठ क्रिकेट कोच पर्वेंद्र यादव।
🏏- डीसीएए के अंडर -19 क्रिकेट मैच मेंराधा माधव क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट से हराया

हिमांशु सागर को प्लेयर ऑफ़ द मैच पुरस्कार प्रदान करते वरिष्ठ क्रिकेट कोच पर्वेंद्र यादव।
न्यूज स्ट्रोक
आगरा, 01 अप्रैल। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के तत्वावधान में चल रही अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप में सोमवार को खेला गया मैच हिमांशु सागर के शानदार शतक से स्प्रिंगडेल क्रिकेट एकेडमी ने राधा माधव एकेडमी को छह विकेट से हराकर जीत लिया।
अवंतीबाई लोधी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में टॉस राधा माधव एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर आठ विकेट खोकर 196 रन बनाये। टीम के लिए दाऊ ने 67 रन, प्रवेन्द्र चौहान ने 28 और विवेक सोलंकी ने 28 रन बनाए। स्प्रिंगडेल क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए किशन यादव ने चार विकेट लिए। मनोज राजपूत को दो विकेट मिले।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्प्रिंगडेल क्रिकेट एकेडमी ने 28.3 ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से हिमांशु सागर ने नाबाद शतक (105 रन) बनाया। इसमें 11 चौके और तीन छक्के लगाए। किशन यादव ने 39 रनों का योगदान दिया। प्लेयर ऑफ द मैच 15 वर्षीय हिमांशु सागर को परवेंद्र यादव ने प्रदान किया। मैच में अंपायर अपूर्व यादव और विवेक प्राजापति रहे।
0 Comments