यूपी रणजी टीम के लिए डेब्यू
मैच में जड़ा नाबाद अर्धशतक
✌विदर्भ के खिलाफ मैच में की शानदार बल्लेबाजी
👉आगरा से यूपी के लिए खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी
मुकेश उपाध्याय
आगरा, 17 फरवरी। भारतीय घरेलू क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी के नये सत्र का आज से आगाज हो गया। कोविड-19 में सुधार के बाद 2 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है। आज खास बात यह रही कि लंबे समय बाद ( करीब 18 साल बाद ) आगरा का कोई क्रिकेटर उत्तर प्रदेश रणजी टीम से मैदान में उतरा। आगरा के युवा क्रिकेटर ध्रुव चंद जुरैल को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में उत्तर प्रदेश टीम में शामिल किया गया।
विदर्भ के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक उत्तर प्रदेश ने 7 विकेट के नुकसान पर 268 रन बना लिए थे। ध्रुव ने अपने इस डेब्यू मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए नाबाद 52 रन बना लिए हैं।
किसी भी युवा क्रिकेटर के लिए रणजी ट्रॉफी स्तर पर यह शानदार शुरुआत है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में आईपीएल के लिए आयोजित खिलाड़ियों की नीलामी में ध्रुव को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा है। ध्रुव जुरैल आगरा से उत्तर प्रदेश टीम की ओर से रणजी मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। इससे पूर्व रोहित शर्मा और ललित वर्मा ने उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया है।
आज गुरुग्राम क्रिकेट ग्राउंड पर विदर्भ के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए यूपी ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट पर 268 रन बना लिए हैं। टीम के लिए अब तक सबसे ज्यादा रन अक्षदीप नाथ ने बनाए। वह नौ रन से अपना शतक बनाने से चूक गए। 91 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। इसके अलावा रिंकू सिंह ने 65, समर्थ सिंह ने 32, कप्तान करन शर्मा ने 2 और प्रियम गर्ग ने 5 रन बनाए। अक्षदीप और रिंकू सिंह के बीच पांचवे विकेट के लिए 112 रन की भागीदारी हुई। इसके बाद अक्षदीप और ध्रुव जुरैल के बीच छठे विकेट के लिए 55 रन की अहम साझेदारी हुई और यूपी की स्थिति में सुधार हुआ।
ध्रुव जुरैल ने अपने 52 रनों में 121 गेंदों का सामना किया है और नौ चौके लगाए हैं। ध्रुव के साथ यश दयाल एक रन बनाकर नाबाद हैं। विदर्भ की ओर से उमेश यादव, एएस ठाकरे, सरवटे ने दो -दो विकेट लिए हैं।
ध्रुव जुरैल यूथ एशिया कप में अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। आगरा में ध्रुव के कोच परविंदर यादव (स्प्रिंगवेल क्रिकेट एकेडमी ) ने कहा कि ध्रुव से उन्हें यही उम्मीद थी। ध्रुव अक्सर अपने बल्ले से टीम के लिए संकटमोचक की भूमिका में नजर आते रहे हैं। परविंदर ने कहा कि वह अपनी विकेट कीपिंग से भी सभी को प्रभावित करेंगे। रणजी ट्रॉफी स्तर पर उनका पहला दिन शानदार रहा। उम्मीद है कि अगर पिछले क्रम के बल्लेबाजों ने साथ दिया तो वह अपना अर्द्धशतक शतक में तब्दील कर पाएंगे।
ध्रुव के रणजी टीम में चयन होने और पहले ही मैच में अब तक नाबाद अर्थशतक लगाने पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष पूरन डावर, सचिव प्रकाश कौशल, पूर्व रणजी खिलाड़ी सर्वेश भटनागर, सीनियर क्रिकेटर केके शर्मा, रमन दीक्षित, तजिंदर सिंह, क्रिकेट प्रशिक्षक प्रवेश भारद्वाज, आगरा यूनिवर्सिटी टीम के पूर्व कप्तान निशात हुसैन, वरिष्ठ सपा नेता मुईन बाबूजी, केशव अग्रवाल, देवेश जैसवाल, कॉमेंटेटर नरेंद्र शर्मा और मोहम्मद सद्दीक आदि ने बधाई दी।
0 Comments