Image

UP T20 Cricket League: जानिए कौन सा खिलाड़ी किस टीम में और कितनी कीमत में बिका




न्यूज़ स्ट्रोक( मुकेश उपाध्याय)

लखनऊ, 20 अगस्त । यूपी T-20 लीग को लेकर रविवार को लखनऊ के ताज होटल में फ्रेंचाइजी के सदस्यों ने प्रदेश के खिलाड़ियों पर बोली लगाई। डेढ़ सौ खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। होटल ताज में हुए कार्यक्रम में लीग की ट्राफी समेत सभी छह टीमों की जर्सी व लोगो का अनावरण करने के साथ खिलाड़ियों की नीलामी हुई। लखनऊ, कानपुर, नोएडा, मेरठ, गोरखपुर और बनारस की टीम बनाई गई है, जिसमें युवा खिलाड़ियों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे।
नीलामी में सबसे महंगी फ्रेंचाइजी कानपुर की खरीदी गई थी तो वहीं लखनऊ सबसे सस्ते में बिक गई। इस लीग के सभी मुकाबला पहले सीजन में कानपुर के ग्रीनपार्क में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर किया जाएगा।

टैलेंट वाला बढ़ेगा आगे
बीसीसीआई (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ट्रॉफी का अनावरण करने के बाद कहा कि यहां पर किसी भी तरीके की सोर्स और सिफारिश नहीं चलती. जिस भी किसी खिलाड़ी के अंदर टैलेंट होगा वो खिलाड़ी आगे निकलेगा। वहीं यूपीसीए के डायरेक्टर और यूपी T20 लीग के चेयरमैन पूर्व डीजीपी डीएस चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा क्रिकेट खेला जाता है ऐसे में जरूरी हो जाता है अन्य राज्यों की तरह यहां भी क्रिकेट लीग होनी चाहिए यहां से निकल कर युवा लड़के आईपीएल के साथ ही एक दिन देश के लिए भी खेलेंगे. लॉन्चिंग के दौरान सभी टीमों के ऑनर्स ने अपनी जर्सी सबके सामने रखी।

 टीम और उनके खिलाड़ी 

नोएडा सुपर किंग्स (Noida Super Kings)
नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, सौरभ कुमार, समर्थ सिंह, अल्मास शौकत, प्रशांत वीर, आदित्य शर्मा, नमन तिवारी, कुणाल त्यागी, अर्जुन भारद्वाज, किशन, शिवेन मल्होत्रा, शांतनु, ओशो मोहन, चैतन्य, मोहम्मद जावेद, मनीष सोलंकी, रोहित द्विवेदी, निलोपलेंदु प्रताप, तरुण पावडिया।

गोरखपुर लायंस (Gorakhpur Lions)
ध्रुव चंद जुरेल,  मोहसिन खान, समीर चौधरी, शिवम् शर्मा अभषेक गोस्वामी, सिद्धार्थ यादव, यशोवर्धन सिंह, विजय कुमार, करण चौधरी, अकिंत चौधरी, सुनील कुमार, ऋषभ बंसल, दिव्यष चतुर्वेदी, कार्तिकेय सिंह, अब्दुल रेहमान, अंशुमान पांडेय, अकिंत राठी, ऋषव राय, विवेक कुमार, पुनीत गुप्ता।

कानपुर सुपरस्टार्स (Kanpur Superstars)
अक्षदीप नाथ, अंकित राजपूत, समीर रिजवी, आकिब खान, जश्मीर धनकर, अंश यादव, आदर्श सिंह, राहुल राजपाल, शानू सैनी, प्रशांत चौधरी, विनीत पंवार, प्रांजल सैनी, कुशाग्र शर्मा, विवेक, अजय कुमार, ऋषभ राजपूत, शिवम् सारस्वत, कार्तिकेय यादव,विशाल पांडेय, शुभ खन्ना।

मेरठ मैवरिक्स (Meerut Mavericks)
रिंकू सिंह, कार्तिक त्यागी, दिव्यांश जोशी, माधव कौशिक, कुणाल यादव, स्वस्तिक चिकारा, पुर्णनक त्यागी, शोएब सिद्दीक, वैभव चौधरी, उवैश अहमद, ऋतुराज शर्मा, अक्षय साइन, योगेंद्र डॉयला, अभिनव तिवारी, पार्थ जैन, जमशेद आलम, रोहित राजपाल, राजीव चतुर्वेदी, कुलदीप कुमार, युवराज यादव।

काशी रुद्रास (Kashi Rudras)
करण शर्मा, शिवम् मावी, प्रिंस यादव, शिवा सिंह, अटल बिहारी राय, बॉबी यादव, अक्षय दुबे, परिवंशु पांडेय, अरनव बलियान, अंकुर मलिक, कीर्तिवर्धन उपाध्याय, सिद्धार्थ चौधरी, रजत सिंघ्वल, कामिल खान, अभिषेक यादव, सचिन सिंह बिशेम, मिर्जा शाहबाज, अजय सिंह।

लखनऊ फाल्कन्स (Lucknow Falcons)
प्रियं गर्ग, यश दयाल, अंजनेया सूर्यवंशी, आराधय यादव
कार्तिकेय जायसवाल, हर्ष त्यागी, कृतय सिंह, जीशान अंसारी, नदीम, शौर्य सिंह, विशाल गौर, मुकेश कुमार, सावन सिंह, विनीत दुबे, मोहम्मद अमान, सत्य प्रकाश, सुधांशु सोनकर, प्रदीप यादव, विक्रांत चौधरी, सुभंग राज।

यह खिलाड़ी बिके दस लाख में

कानपुर सुपर स्टार टीम के अक्शदीप नाथ, अंकित राजपूत, लखनऊ फाल्कंस टीम के प्रियम गर्ग, यश दयाल, गोरखपुर लायंस टीम के ध्रुव चंद्र जुरैल, मोहसिन खान, काशी रुद्रांश टीम के करन शर्मा, शिवम मावी, मेरठ मेवरिक्स टीम के रिंकू सिंह, कार्तिक त्यागी, नोएडा सुपर किंग्स टीम के नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार पर दस लाख की बोली लगी।

पांच लाख में बिके यह खिलाड़ी
कानपुर सुपर स्टार टीम के समीर रिजवी, आकिब खान, जसमेर धनकर, लखनऊ फाल्कंस टीम के अंजनेय सूर्यवंशी, आराध्या यादव, कार्तिकेय जायसवाल, गोरखपुर लायंस टीम के समीर चौधरी, शिवम शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, काशी रुद्रांश टीम के प्रिंस यादव, शिवा सिंह, अटल बिहारी राय, मेरठ मेवरिक्स टीम के दिव्यांश जोशी, माधव कौशिक, कुनाल यादव, नोएडा सुपर टीम के सौरभ कुमार, समर्थ सिंह, अलमास शौकत को पांच लाख में खरीदा गया।

तीन लाख में बिके यह खिलाड़ी

कानपुर सुपर स्टार टीम के अंश यादव, आदर्श सिंह, राहुल राजपाल, सानू सैनी, लखनऊ फाल्कंस टीम के हर्ष त्यागी, जीशान अंसारी, नदीम, शौर्य सिंह, गोरखपुर लायंस टीम के सिद्धार्थ यादव, यर्शवर्धन सिंह, विजय कुमार, करन चौधरी, काशी रुद्रांश टीम के बॉबी यादव, अक्षय दुबे, प्रियांशु पांडेय, अरनव बाल्यान, मेरठ मेवरिक्स टीम के स्वास्तिक चिकारा, पूर्णांक त्यागी, शोएब सिद्दीकी, वैभव चौधरी, नोएडा सुपर किंग्स टीम के प्रशांत वीर, आदित्य शर्मा, नमन तिवारी, कुनाल त्यागी को तीन लाख में खरीदा गया।


1.5 लाख में बिके यह खिलाड़ी

कानपुर सुपर स्टार टीम के प्रशांत चौधरी, विनीत पनवार, कुशाग्र शर्मा, विवेक, अजय कुमार, रिषभ राजपूत, शिवम सारश्वत, कार्तिक यादव, विशाल पांडेय, शुभ खन्ना,लखनऊ फाल्कंस टीम के विशाल गौर, मुकेश कुमार, सावन सिंह, विनीत दूबे, मो. अमान, सत्य प्रकाश, सुधांशु सोनकर, प्रदीप यादव, विक्रांत चौधरी, शुभांग राज, गोरखपुर लायंस टीम के सुनील कुमार, रिषभ बंसल, दिव्यांश चतुर्वेदी, कार्तिकेय सिंह, अब्दुल रहमान, आयुषमान पाण्डेय, अंकित राठी, राधव राय, विवेक कुमार, पुनीत गुप्ता, काशी रुद्रांश टीम के अंकुर मलिक, कर्तिवर्धन उपाध्याय, सिद्धार्थ चौधरी, दीपांशु यादव, सिद्धार्थ मिश्रा, राजत सिंहवाल, कामिल खान, अभिषेक यादव, सचिन सिंह बिशन, मिर्जा शाहबाज, अजय सिंह, मेरठ मेवरिक्स टीम के उवैश अहमद, रितुराज शर्मा, अक्षय सेन, योगेन्द्र धौलिया, अभिनव तिवारी, पार्थ जैन, जमशेद आलम, रोहित राजपाल, राजीव चतुर्वेदी, कुलदीप कुमार, युवराज यादव, नोएडा सुपर किंग्स टीम के अर्जुन भारद्वाज, किशन, शिवेन मल्होत्रा, चैतन्य परासर, शांतनु, ओशो मोहन, मो. जावेद, मनीष सोलंकी, रोहित द्विवेदी, तरुण, नीलोत्पलेंद्र प्रताप 1.5 लाख में बिके।

Post a Comment

0 Comments