Image

मिल्टन पब्लिक स्कूल की स्पोर्ट्स मीट में बच्चों ने दिखाया उत्साह

 

दर्जन भर खेलों में स्टूडेंट्स ने

दिखाई अपनी शानदार प्रतिभा



 मार्च पास्ट कर अतिथियों और विद्यालय प्रबंधन के सदस्यों को सलामी देते रेड एड हाउस के छात्र। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक )

न्यूज़ स्ट्रोक 

आगरा। मिल्टन पब्लिक स्कूल अवधपुरी, बोदला बिचपुरी रोड में रविवार को बाल दिवस पर स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। कोरोना काल के चलते लंबे समय बाद बच्चों ने बढ़-चढ़कर इसमें भाग लिया।
स्पोर्ट्स मीट का शुभारम्भ विद्यालय की निदेशिका चित्रा राज, एमडी डॉ.राहुल राज, विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. प्राची राज के साथ अतिथि गण पार्षद उमेश पेरवानी, राहुल चौधरी, अलका सिंह और आशीष पाराशर ने किया। विद्यालय के चेयरपर्सन राजकुमार कुलश्रेष्ठ ने चाचा नेहरू के चित्र पर और मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किए।

 सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलों की झलक। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक)

स्पोर्ट्स मीट की शुरुआत में स्कूल के चारों हाउस रेड, ग्रीन, ब्लू, येलो के स्टूडेंट्स ने अतिथियों को मार्च पास्ट कर सलामी दी। इसके बाद अलग-अलग कक्षाओं के आधार पर गेम आयोजित किये गए। इनमें बलून रेस, बनाना रेस, फ्रॉग रेस, रेडी टू स्कूल रेस, म्यूजिकल चेयर रेस, 100 मीटर, 400 मीटर रेस, टग ऑफ वार, फुटबॉल, चैस, लूडो, कैरम, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल आदि गेम खेले गए। सभी में बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

 विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करती हुईं समाजसेवी एवं कलाकार अलका सिंह ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक )

विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों ने मेडल, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. प्राची राज ने सभी का आभार जताया और विद्यालय की उपलब्धियों को गिनाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे।

Post a Comment

2 Comments