Image

बेहतरीन क्रिकेटर्स के बीच होगी बेहतर साबित होने की कड़ी होड़

 

-18 जनवरी से जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी दयालबाग पर खेला जाएगा सक्षम डावर मेमोरियल मल्टी डेज क्रिकेट टूर्नामेंट 



न्यूज़ स्ट्रोक 
आगरा, 16 जनवरी। शहर की ज्यादातर क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख और धुरंधर क्रिकेटर एक अलग अंदाज में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करने जा रहे हैं। यहां उनको उन खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा, जिनके खिलाफ वह खेलते रहे हैं। सक्षम डावर मल्टीडेज (दो दिवसीय ) क्रिकेट टूर्नामेंट में चार टीमें प्रतिभाग करेंगी।
मंगलवार 18 जनवरी से दयालबाग स्थित जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। सभी खिलाड़ी अलग-अलग चार फ्रेंचाइजी के बैनर तले मैदान में उतरेंगे। इस टूर्नामेंट में रणजी, आईपीएल और बोर्ड ट्रॉफी खेलने वाले खिलाड़ी भी अपना हुनर दिखाएंगे। सीनियर्स  के साथ शहर के उदीयमान क्रिकेटर भी मौजूद रहेंगे। यानी शहर के बेहतरीन खिलाड़ियों के बीच बेहतर साबित होने की होड़ लगेगी।
शहर के चिर परिचित प्रशिक्षक इन टीमों के प्रशिक्षक बनाए गए हैं। दो दिवसीय मैच में एक टीम को एक पारी में 90 ओवर खेलने को मिलेंगे। 60 ओवर के बाद नई गेंद ली जाएगी। प्रत्येक टीम तीन लीग मैच खेलेगी। सर्वाधिक अंक पाने वाली दो टीमें फाइनल मैच खेलेंगी।
जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी के कोच अभिजीत सिंह और आईपीएल एवं रणजी खिलाड़ी तजिंदर सिंह ने बताया कि इन चारों टीमों का चयन हाल ही में जीत सिंह क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टूर्नामेंट के आधार पर और पिछले कुछ समय से विभिन्न एकेडमी की टीमों की ओर से बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से किया गया है।

टूर्नामेंट की चारों टीम इस प्रकार हैं

छवि ज्वेलर्स
तजिंदर सिंह ( कप्तान), मयंक तिवारी, आलोक रतन, सक्षम  जैसवाल, सिद्धार्थ कर्दम, मुकेश सजल, साकुल, पंकज यादव, सचिन यादव, अमन यादव, वंश तिवारी।
कोच सर्वेश भटनागर, टीम ओनर केशव अग्रवाल।

 लक्ष्मी गैस एजेंसी
मानिक बेरी ( कप्तान), मधुर तिवारी, शेखर सिरोही, लव गर्ग, आर्यन रावत, अनिकेत सिंह लवी, प्रथम, अरमान, अनिकेत सिंह, वंश, कृष्णा रावत, विष्णु कांत।
 कोच राहुल प्रजापति. टीम ओनर अजय कदम।

 पिपर्स केफे
रवि यादव (कप्तान), कार्तिक शर्मा, रितिक शर्मा, बबलू यादव, दीपक राजपूत, कार्तिकेय, विजय पचौरी, राजेश, ब्रजेश, देव, अरुण, विनय।
कोच अभिजीत सिंह, टीम ओनर आशुतोष वार्ष्णेय।

श्रीनाथ ओर्नामेंट्स
राहुल शर्मा (कप्तान), श्याम सुंदर, शांतनु, धर्मेंद्र गुर्जर, अमन चौधरी, गुलशन चाहर, शिवेंद्र, सिद्धित तिवारी, स्पर्श, वासु तिवारी, राज, हेमंत जादौन।
कोच सुमित शर्मा, टीम ओनर इदेश गोयल, देवेश जैसवाल।





Post a Comment

0 Comments