Image

UP T20 Cricket League: आगरा से ध्रुव जूरैल और अर्जुन भारद्वाज बने टीमों का हिस्सा, शहर में खुशी



न्यूज़ स्ट्रोक (मुकेश उपाध्याय )

आगरा, 20 अगस्त। साल 2007 में टी-20 वर्ल्डकप की सफलता को देखते हुए दुनियाभर में कई टी- 20 क्रिकेट लीग की शुरुआत हुई। भारत में इंडियन प्रीमियर लीग, पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग, ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग और बांग्लादेश में बांग्लादेश प्रीमियर लीग शुरू हुए। भारत में भी मुंबई टी-20 लीग, तमिलनाडु प्रीमियर लीग, कर्नाटका प्रीमियर लीग जैसे लीग की शुरुआत हुई। अब देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य अब उत्तर प्रदेश क्रिकेट लीग की शुरुआत करने जा रहा है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में यूपी टी-20 लीग की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। यह क्रिकेट लीग आगरा के लिए भी खास होने जा रही है। इसमें आगरा के दो खिलाड़ी ध्रुव जूरैल और अर्जुन भारद्वाज खेलते दिखेंगे। रणजी, इंडिया ए और आईपीएल खेल चुके विकेटकीपर और मध्यम क्रम के  बल्लेबाज ध्रुव जूरैल गोरखपुर लायंस टीम की ओर से और अर्जुन भारद्वाज नोएडा सुपर किंग्स टीम की ओर से खेलते दिखेंगे। नोएडा की टीम में भुवनेश्वर कुमार भी शामिल हैं।
आगरा से स्प्रिंगडेल क्रिकेट एकेडमी के ध्रुव चंद्र जूरैल और ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी के अर्जुन भारद्वाज ही टीम चयनकर्ताओं की कसौटी पर खरे उतर पाए। इसके अलावा आगरा से दो अन्य खिलाड़ी भी चयन के लिए मौजूद थे लेकिन वह अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में असफल रहे।
हालांकि ध्रुव तो पहले से ही मार्की खिलाड़ी थे और उनका चयन तय था। आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। इस दौरान टीम के मैच विनर खिलाड़ी भी साबित हुए। वर्तमान में उत्तर प्रदेश की रणजी, सैय्यद मुश्ताक अली टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खुद को साबित कर चुके हैं। इसलिए उन्हें  सर्वाधिक कीमत वाले खिलाड़ियों की कैटेगरी में ही खरीदा गया। ध्रुव सदर बाजार, कंपनी गार्डन स्थित स्प्रिंगडेल क्रिकेट एकेडमी में परवेंद्र यादव से प्रशिक्षण लेकर इस ऊंचाई तक पहुंचे हैं।
वहीं अर्जुन भारद्वाज के लिए एक बड़ा मौका है। ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी में प्रवेश भारद्वाज से प्रशिक्षण लेने वाले अर्जुन भारद्वाज तमाम कठिनाइयों और विपरीत परिस्थितियों में खेलने के बावजूद खुद को हर बार साबित करते रहने के बाद इस स्तर तक पहुंचे हैं।
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अर्जुन ने  वर्ष 2021 दिसंबर में कूच बिहार क्रिकेट ट्रॉफी ( अंडर -19) ने दोहरा शतक (225 रन ) बनाया था। बोर्ड ट्रॉफी मैच में आगरा की ओर से यह कमाल करने वाले अर्जुन पहले बल्लेबाज थे। उत्तर प्रदेश की क्रिकेट में भी यह प्रदर्शन इस स्तर पर  किसी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ  डेब्यू प्रदर्शन था। अर्जुन भारद्वाज के पिता तपेश भारद्वाज कृष्ण कैंब्रिज स्कूल में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं। तपेश के बड़े भाई प्रवेश भारद्वाज ने अर्जुन को क्रिकेट की बारीकियां बेहद छोटी उम्र से सिखाईं और आज भी वह उन्हीं के अंडर में क्रिकेट सीख रहे हैं। प्रवेश भारद्वाज की कड़ी मेहनत रंग ला रही है। तमाम बड़े क्रिकेटर अर्जुन भारद्वाज की मजबूत टेक्निक की तारीफ कर चुके हैं।


प्रवेश भारद्वाज उन  चंद शख्सियत में से एक हैं, जिन्होंने खिलाड़ियों से ज्यादा खुद को तपाया है। क्या यह कम बात है कि अपनी एकेडमी के खिलाड़ियों को पर्याप्त समय देने के लिए उन्होंने अपनी पुलिस की नौकरी भी बीच में छोड़ दी। 
प्रवेश भारद्वाज अर्जुन की उपलब्धियों से खुश हैं लेकिन कहते हैं कि यह अभी मंजिल नहीं। लक्ष्य छूने की दिशा में यह जरूर बड़े कदम हैं। अभी रुकना नहीं है, ना ही अर्जुन के लिए ना एकेडमी के अन्य बच्चों के लिए। कड़ी मेहनत जारी रहेगी। 

Post a Comment

1 Comments

  1. Your blog is very valuable which you have shared here about.t20 cricket live I appreciate your efforts which you have put into this article and also it is a gainful article for us. Thank you for sharing this article here.

    ReplyDelete