👉उद्घाटन मुकाबले में जीत सिंह एकेडमी को 47 रन से हराया
मुकेश उपाध्याय ( न्यूज स्ट्रोक )
आगरा। शानदार हरा-भरा मैदान और हल्की सर्दी में लिपटा गुलाबी मौसम। क्रिकेट के लिये बेहद सुहाना माहौल। इसी माहौल में डॉ. राम अवतार शर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप दयालबाग, आगरा स्थित जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर आज सुबह शुरू हो गई। यह उद्घाटन मुकाबला सोनेट क्रिकेट एकेडमी ने जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी को 47 रन से हराकर जीत लिया।
डॉ राम अवतार शर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप का शुभारंभ करते केंद्रीय कानून मंत्री एसपी सिंह बघेल। साथ हैं डॉ. गिरधर शर्मा और केशव अग्रवाल एवं अन्य। |
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा से मान्यता प्राप्त इस चैंपियनशिप का शुभारंभ केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और आयोजन समिति के अध्यक्ष और विशिष्ट अतिथि डॉ. गिरधर शर्मा द्वारा फ़ेंकी गई गेंद को खेलकर किया। मुख्य अतिथि ने डॉ राम अवतार शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण किया। दोनों ही अतिथियों ने खिलाड़ियों का खूब उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून मंत्री एसपी सिंह बघेल को स्मृति चिन्ह प्रदान करते डॉ. गिरधर शर्मा, आईपीएल एवं रणजी खिलाड़ी तजिंदर सिंह तथा आयोजन समिति के अभिजीत सिंह ढिल्लन। |
इससे पूर्व टीमों के मैदान पर देर से पहुंचने के चलते दोनों टीमों के पांच-पांच ओवर कम कर दिए गए। इस तरह 45 ओवर के इस मैच में टॉस जीतकर सोनेट क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी की। टीम ने 38 ओवर में सभी विकेट खोकर 144 रन बनाए। टीम के लिए विपुल यादव ने 29, अंकित चौहान ने 24 और प्रतीक सिंह ने 22 रन बनाए। जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी की ओर से प्रथम पाराशर ने 24 रन देकर चार विकेट लिए। अमन यादव और अनिरुद्ध शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट अनुज चौधरी को मिला
इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंह क्रिकेट एकेडमी की टीम 33 ओवर में 97 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए प्रथम पाराशर ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। अनिरुद्ध शर्मा ने 14 रन का योगदान दिया। सोनेट क्रिकेट एकेडमी की ओर से विशाल ने 9 ओवर में 17 रन देकर चार विकेट लिए। हमजा ने तीन विकेट लिए। उदय और प्रतीक को एक-एक विकेट मिला।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विशाल को समाजसेवी केशव अग्रवाल ने प्रदान किया।
सोनेट क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी विशाल को मैन द मैच पुरस्कार प्रदान करते केशव अग्रवाल और तजिंदर सिंह। |
मैच में अंपायर थे असीम पाल (बाबुल )। इस अवसर पर नरेंद्र सिंह ढिल्लन, तजिंदर सिंह, अभिजीत ढिल्लन, केशव अग्रवाल, ईश्वरी प्रसाद, अशोक राजौरा (ताऊ) आदि मौजूद रहे।
0 Comments