Image

आगरा के मौलिक चतुर्वेदी और गाजियाबाद की दिशा बने जूनियर यूपी स्टेट टेबल टेनिस चैंपियन

 आगरा के मौलिक चतुर्वेदी अंडर-17 वर्ग में अपना पुरस्कार प्राप्त करते हुए।


👍सब जूनियर बालक वर्ग में अलीगढ़ के आदित्य सिंह, बालिका वर्ग में गाजियाबाद की साराह रहे विजेता
👍कैडेट बॉयज में लखनऊ के वीर बाल्मीकि, बालिका वर्ग में वाराणसी की अनोखी केसरी की खिताबी जीत
👍होप्स अंडर-11 में लखनऊ के  लक्ष्य कुमार और बालिका वर्ग में प्रयागराज की अनुष्का गुप्ता विजेता रहीं 
👍आगरा सुहानी अग्रवाल रहीं सब जूनियर में और अंकिशा मिश्रा कैडेट अंडर -13 तथा होप्स अंडर-11 वर्ग  में रहीं उपविजेता

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 18 जून। आगरा के मौलिक चतुर्वेदी ने जूनियर स्टेट यूपी कप टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अंडर-17 बालक वर्ग का खिताब जीत लिया है। वहीं बालिका वर्ग में गाजियाबाद की दिशा चैंपियन बनीं।
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आगरा टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 36वीं स्टैग जूनियर स्टेट यूपी कप टेबल टेनिस प्रतियोगिता का 18 जून रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। अंडर-17 जूनियर बालक वर्ग में आगरा के मौलिक चतुर्वेदी गाजियाबाद के मनन मिगलानी को 11-2, 6-11, 11-2, 4-11, 11-4 से हराकर चैंपियन बने। इससे पूर्व खेले गए सेमीफाइनल में मौलिक ने गाजियाबाद के रौनक सिंह को और मनन ने गाजियाबाद के ही अर्नव पंवार को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
वहीं जूनियर अंडर-17 गर्ल्स में गाजियाबाद की दिशा ने गाजियाबाद की ही अवनी त्रिपाठी को 11-8, 11-7, 11-8 से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। इससे पहले सेमीफाइनल में दिशा ने गाजियाबाद की अनिका गुप्ता को और अवनी ने सुहानी महाजन को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी। 
सब जूनियर बॉयज अंडर-15 बालक वर्ग में अलीगढ़ के आदित्य सिंह गाजियाबाद के अनर्व पंवार को 13-11, 11-9, 7-11, 8-11. 11-8 से हराकर चैंपियन बने। इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल मैचों में अर्नव पंवार ने अर्नव रावत को और आदित्य सिंह ने अरनव राठी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
वहीं सब जूनियर बालिका वर्ग अंडर-15 में गाजियाबाद की साराह ढींगरा आगरा की सुहानी अग्रवाल को 11-9, 11-4, 11-8 को हराकर चैंपियन बनीं। सेमीफाइनल मुकाबलों में सुहानी अग्रवाल ने गाजियाबाद की याशिका तिवारी को और साराह ढींगरा ने आगरा की श्रेया अग्रवाल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
कैडेट गर्ल्स (अंडर-13) में वाराणसी की अनोखी केसरी आगरा की अंकिशा मिश्रा को 11-3, 9-11, 11-3, 11-7 से हराकर चैंपियन बनीं। इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल मैच में अनोखी केसरी ने आगरा की पहल गुप्ता को, अंकिशा मिश्रा ने साक्षी तिवारी लखनऊ को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
कैडेट बॉयज में लखनऊ के वीर बाल्मीकि लखनऊ के ही लक्ष्य कुमार को 11-3. 11-5, 11-1 को हराकर चैंपियन बने। इससे पूर्व सेमीफाइनल मैचों में  वीर बाल्मीकि ने अन्यराज वर्मा को और लक्ष्य कुमार ने प्रवर पांडे को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
होप्स अंडर-11 में लक्ष्य कुमार लखनऊ के ही शौर्य गोयल को 11-3, 11-7, 11-6 से हराकर विजेता रहे। सेमीफाइनल मैचों में लक्ष्य कुमार ने वाराणसी के दिव्यांश कुमार को और शौर्य गोयल ने प्रयागराज के तत्सत शांडिल्य को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी।
वहीं बालिका होप्स वर्ग में प्रयागराज की अनिष्का गुप्ता आगरा की अंकिशा मिश्रा को 6-11, 11-8, 11-8, 7-11, 11-6 से हराकर चैंपियन बनीं। इससे पूर्व सेमीफाइनल मैचों में अनिष्का गुप्ता ने आगरा की इनाया को और अंकिशा मिश्रा ने अपने ही शहर आगरा की पहल गुप्ता को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
 विभिन्न आयु वर्ग के विजेता खिलाड़ी अपने पुरस्कारों तथा अतिथियों के साथ।


सभी विजेताओं को उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव पाठक ने 35 हजार रुपये के पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर विशिष्ट  अतिथि टूर्नामेंट के  डायरेक्टर अरुण बनर्जी, असिस्टेंट कमिश्नर एक्साइज धर्मेंद्र नारायण, सीए निखिल गुप्ता, आरएसओ आगरा सुनील चंद्र जोशी, अलीगढ़ टेटे एसोसिएशन के सचिव सर्वेश रहे।
आयोजन सचिव और जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन आगरा की सचिव डॉ. अलका शर्मा ने बताया उपाध्यक्ष सजल गुप्ता, आरके कपूर, हिमांशु अग्रवाल, विशाल कनौजिया, जुनैद सलीम, सुदर्शन प्रभाकर, रीनेश मित्तल, वीरेंद्र वर्मा और निशा अग्रवाल आदि की मौजूदगी भी अहम रही।

डॉ. अलका शर्मा का ढोल नगाड़ों से स्वागत
टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं के आयोजन में आगरा एसोसिएशन की सचिव डॉ. अलका शर्मा लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। उत्तर प्रदेश में उन्होंने एक अहम स्थान बनाया है। अलका शर्मा के  प्रतियोगिताओं के शानदार आयोजनों को देखते हुए ही उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन आगरा को लगातार बड़ी मेजबानी देता आ रहा है। इसी सबको देखते हुए रविवार को यूपी कप के समापन पर आगरा के खेल जगत और शैक्षिक जगत से जुड़े दिग्गज रीनेश मित्तल, वीरेंद्र वर्मा और निशा अग्रवाल ने डॉ. अलका शर्मा का स्टेडियम में ढोल- नगाड़ों  से स्वागत किया और सम्मानित किया।

दिशा टेबल टेबल टेनिस एकेडमी
आगरा के खिलाड़ियों ने दिखाया दम
जूनियर स्टेट यूपी कप टेबल टेनिस प्रतियोगिता में आगरा की दिशा टेबल टेनिस एकेडमी के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। जहां मौलिक चतुर्वेदी अंडर-17 बालक वर्ग में स्टेट चैंपियन बने। वहीं अंकिशा मिश्रा अंडर-13 और अंडर 11 में उप विजेता रही। इसके अलावा श्रेया अग्रवाल अंडर- 15 बालिका वर्ग के सेमीफाइनल तक पहुंची। यह सभी खिलाड़ी यहां कोच सुदर्शन प्रभाकर और रिचा प्रभाकर से प्रशिक्षण लेते हैं।
खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बधाई दी। सुदर्शन प्रभाकर खुद एक जाने-माने टेबल टेनिस खिलाड़ी रहे हैं। रिचा और सुदर्शन ने उम्मीद जाहिर की कि अगली बार उनके खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा खिताब जीतने में सफल रहेंगे।



Post a Comment

0 Comments