आगरा पुलिस और एंटीक क्लब टीमें बनीं बास्केटबॉल चैंपियन



थ्री ऑन थ्री बास्केटबॉल में

 रोचक रहे फाइनल मुकाबले 

न्यूज़ स्ट्रोक 
आगरा, 17 फरवरी। जिला बास्केटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित थ्री ऑन थ्री बास्केटबॉल प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में एंटीक क्लब ने और सीनियर वर्ग में आगरा पुलिस ने जीत ली है।
एकलव्य स्टेडियम में खेली गई तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले आज गुरुवार को खेले गए। पहला फाइनल जूनियर वर्ग में खेला गया, इसमें एंटीक क्लब ने वॉरियर्स को 16 -9 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। एंटीक क्लब की ओर से कन्हैया, दिव्यांश, नितिन और देव का खेल सराहनीय रहा।  वॉरियर्स की ओर से अमित, आयुष, अंकुश, प्रदीप ने बेहतरीन खेल दिखाया।
 दूसरा फाइनल सीनियर वर्ग में आगरा पुलिस और आरबीएस क्लब के बीच खेला गया। इसमें आगरा पुलिस ने आरबीएस क्लब को 12-8 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। आगरा पुलिस की ओर से श्यामवीर, आकाश, शरद और सत्यजीत का खेल टीम को जिताने में अहम रहा। जबकि उपविजेता टीम आरबीएस क्लब की ओर से कपिल मोटवानी, हिमांशु, हरीश का खेल सराहनीय रहा।
आज के मैच के मुख्य अतिथि जीएसटी के एडीशनल कमिश्नर ग्रेड 2 श्री कैलाश नारायण और तपन ग्रुप के चेयरमैन सुरेश चंद गर्ग रहे। विशिष्ट अतिथि होटल क्लार्क्स शिराज के जीएम अमूल्य कक्कड़, आगरा के सुप्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर डीवी शर्मा, महंत योगेश पुरी, डॉ. तोशी शर्मा कार्डियोलॉजिस्ट, राजेश कुलश्रेष्ठ डीजीसी सिविल, डॉ. कमल चौधरी, एसवीएस राठौर, आरएसओ सुनील चंद जोशी, जिला हॉकी संघ के सचिव संजय गौतम, उप क्रीड़ा अधिकारी  राम मिलन, अरविंद यादव आदि रहे।
अतिथियों का स्वागत सुधीर नारायण ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. हरिसिंह ने किया। मंच का संचालन रीनेश मित्तल ने किया।
मैच के निर्णायक जितेंद्र जैन, हरेंद्र प्रताप शर्मा, राहुल सक्सेना, शैलेंद्र सोनी, सचिन जोशी, प्रतिभा रावत जैन, मनोज सिसोदिया, माइकल, परमजीत सिंह अभिषेक शर्मा, अयन राणा, उमेश साहू, कुलदीप थे। इस अवसर पर जयदीप शर्मा, कौशलेंद्र सिंह, विजय पाठक, राजीव वर्मा, रोहित, हिमांशु और मनीष राय आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments