लक्ष्य ने जीत सिंह एकेडमी को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाया

 अंडर-16 सोनेट यूथ कप में

 सोनेट को 5 विकेट से हराया

 लक्ष्य कुमार को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान करते हरप्रीत सिंह।, ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक )


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 18 फरवरी। सोनेट यूथ कप अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज शुक्रवार को खेले गए मैच जीत सिंह ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी ने सोनेट क्रिकेट एकेडमी को 5 विकेट से हरा दिया।
सिकंदरा सब्जी मंडी स्थित सोनेट क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले जा रहे टूर्नामेंट के इस मैच में जीत सिंह ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी  ने टॉस जीतकर सोनेट क्रिकेट एकेडमी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इसका फायदा मिला और टीम के गेंदबाजों ने सोनेट क्रिकेट एकेडमी को 36 ओवर में 154 रन पर समेट दिया। टीम के लिए हासिल वाधवा  ने 29  रन का और मयंक शर्मा  ने 28 रन का योगदान दिया। जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए नमन और सूरज कुमार गौर ने 3-3 विकेट लिए ।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी ने 34 ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। लक्ष्य कुमार ने 63  रन और अमन यादव ने 28 रन  बनाए। सोनेट की ओर से गेदबाजी करते निकुंज और  अवधेश प्रजापति ने 2 विकेट लिए।
आयोजन सचिव अर्पित गौतम  ने बताया कि मैन ऑफ द मैच का  पुरस्कार विजेता टीम  लक्ष्य कुमार  को दिया गया। यह पुरस्कार हरप्रीत सिंह  ने प्रदान किया।

Post a Comment

0 Comments