आगरा, 07 मई । महाराणा प्रताप जयंती आयोजन समिति एवं क्षत्रिय महासभा राजपुर चुंगी के संयुक्त बैनर तले राष्ट्रपुरुष महाराणा प्रताप जयंती समारोह नौ मई को उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। शनिवार को आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया।
महाराणा प्रताप जयंती आयोजन समिति के अध्यक्ष धनवीर सिंह तोमर ने कहा कि भव्य शोभायात्रा में विभिन्न झांकियों के माध्यम से सामाजिक सद्भाव, समरसता और राष्ट्रीय सरोकारों का संदेश जन-जन को दिया जाएगा। समारोह के संयोजक पप्पू राघव ने बताया कि शोभायात्रा में महाराणा प्रताप का मंत्रिमंडल सहित आकर्षक डोला, दो दर्जन झांकियों के साथ घोड़े, ऊंट और बैंड-बाजे भव्यता प्रदान करेंगे। शोभायात्रा व्यवस्थापक और राजपूताना यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सिकरवार और महामंत्री विक्रम सिंह जादौन ने संयुक्त रूप से बताया कि शोभायात्रा अमर होटल से शुरू होकर गोल मार्केट राजपुर चुंगी सौ फुटा होते हुए नेहरू एनक्लेव पार्क में विश्राम लेगी। क्षत्रिय महासभा राजपुर चुंगी के अध्यक्ष प्रदीप सिकरवार और कोषाध्यक्ष डॉ. राकेश सिकरवार ने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा का शुभारंभ करेंगे।
महाराणा प्रताप जयंती समारोह के आमंत्रण पत्र के विमोचन समारोह में संरक्षक सुरेंद्र सिंह परिहार, विजय सिंह तोमर, फुपुक्टा के अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान, संयोजक पप्पू राघव, राजेश सिंह परमार, विक्रम सिंह जादौन, ललित रघुवंशी, क्षत्रिय सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष आरपी सिंह जादौन, विजयपाल सिंह चौहान एडवोकेट, उपाध्यक्ष राजवीर सिंह चौहान, मीडिया प्रभारी राजेश धाकरे, पंकज चौहान भी प्रमुख रूप से शामिल रहे।


0 Comments