जयपुर हाउस में एक करोड़ की चोरी का हुआ खुलासा, अजमेर के गैंग ने की थी चोरी

 


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 12 मई। थाना जगदीशपुरा के अंतर्गत जयपुर हाउस कॉलोनी में व्यापारी नितिन अग्रवाल के घर विगत 23 अप्रैल को एक करोड़ रुपये के नकदी-जेवरात की चोरी अजमेर के गैंग ने की थी। पुलिस ने इस बड़ी चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनसे करीब 500 ग्राम सोने के आभूषण और कैश बरामद किया है। 
गैंग ने पूरी प्लानिंग के साथ इस बड़ी चोरी को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजू, विनोद, रामफल, प्रभुलाल, जयनारायण, शंकर, नरेंद्र अग्रवाल और अशोक सभी निवासी अजमेर एवं विक्रांत निवासी जिला टोंक राजस्थान बताये गये हैं।
गौरतलब है कि व्यापारी का संजय प्लेस में मोबाइल शोरूम है। चोरी की घटना के दिन वे अपने रिश्तेदार के यहां धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। चोरों ने मौके का फायदा उठाकर घर साफ कर दिया थ। गैंग ने कॉलोनी में एक सप्ताह तक रेकी की थी।
 गैंग ने पुलिस को बताया कि वे उन पाश कॉलोनियों को चुनते हैं, जहां सीसीटीवी कैमरे कम से कम हों। उस कॉलोनी के बाहर डेरा जमा लेते हैं। अपने साथ एक बच्चे को भी रखते है। उसे कॉलोनी के घरों में रेकी के लिए खाना और पानी मांगने के बहाने से भेजते हैं। कुछ घरों के लोग आवाज पर बाहर निकल आते हैं। गैंग ऐसे घरों को निशाना नहीं बनाता है, वह समझ जाता है कि उस घर के लोग एक्टिव हैं। जिस घर से कोई बाहर नहीं निकलता उसे निशाना बनाते हैं। उन्हें अनुमान हो जाता है कि उक्त घर में या तो कोई रहता नहीं है, या फिर वहां चंद लोग ही रहते हैं।

Post a Comment

0 Comments