Image

स्टूडेंट्स क्रमबद्ध खड़े हुए और बन गया भारत का नक्शा

 


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 17 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार 17 अगस्त को महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज धूलिया गंज में एनएसएस, एनसीसी एवं अन्य सभी छात्रों के समूह ने एक साथ खड़े होकर भारत का नक्शा तैयार किया। स्टूडेंट्स की इस प्रतिभा की सभी ने जमकर तारीफ की। इसके बाद देश भक्ति के गीत गाए गए और नारे लगाए गए। 
इसका प्रधानाचार्य डॉ. अतुल कुमार जैन,  कैलाश चंद्र एनसीसी ऑफिसर डॉ. विकास मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी श्री शुभम पाठक, ईको क्लब की कुमारी गुरजीत कौर, क्रीड़ा अध्यक्ष पंकज कुमार, मनोज जैन एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति में डॉ. अतुल कुमार जैन, मुकेश कुमार जैन, अनिल कुमार अग्रवाल, श्याम लाल एवं अजय पांडे ने अमर शहीदों को याद करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव के महत्व को समझाया। कार्यक्रम में सतीश चंद्र, रामवीर सिंह चाहर, मदन मोहन अग्रवाल, पारस जैन का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments