-नवरात्रों में नारी शक्ति का कमाल, रमा कुशवाह, दिशा सिंह, सम्पदा दीक्षित, प्रिंसी चौधरी और पूजा राजपूत टीम में शामिल
न्यूज स्ट्रोक
आगरा, 30 सितंबर। इन दिनों नवरात्र यानी मातृ शक्ति के दिन चल रहे हैं। ऐसे में आगरा की बालिकाओं ने भी अपना दमखम दिखाया है, जिसके चलते पांच युवा क्रिकेटरों को उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम में जगह मिली है।
जिस शहर से हेमलता काला, पूनम यादव और दीप्ति शर्मा जैसी क्रिकेटर ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शहर का नाम रोशन किया है। वहां से नई उम्मीदों ने भी अपने पंख फैलाए हैं और देश की क्रिकेट टीम के पूर्व पायदान प्रदेश की टीम में स्थान बनाया है। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा (डीसीएए)के सचिव प्रकाश शेष कौशल ने बताया कि उत्तर प्रदेश अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में आगरा की पांच खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। चयनित खिलाडिय़ों में रमा कुशवाह, दिशा सिंह, सम्पदा दीक्षित, प्रिंसी चौधरी और पूजा राजपूत हैं। यह सभी खिलाड़ी यूपी टीम के साथ अहमदाबाद पहुंच चुकी है। आज से इनके टी-20 मैच प्रारम्भ हो रहे है। डीसीएए के अध्यक्ष सुनील जोशन, सचिव प्रकाश शेेष कौशल, सर्वेश भटनाकर, विवेक यादव, अतुल सोलंकी एवं शहर की महिला एवं पुरुष क्रिकेटर्स ने चयनित खिलाडिय़ों को बधाई और मैचों में श्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।
0 Comments