पंकज शर्मा अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो कोच बने, अब पहुंच बनेगी भारतीय टीम तक




न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 11 अक्टूबर। ताजनगरी के 4 डान ब्लैक बेल्ट धारक और ताइक्वांडो प्रशिक्षक पंकज के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। वह अब ताइक्वांडो खेल के इन्टरनेशनल कोच बने गए हैं।
जिला ताइक्वांडो संघ आगरा के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा ने बताया कि पंकज शर्मा ने वर्ल्ड ताइक्वांडो सियोल कोरिया द्वारा एक से सात अक्टूबर 2022 तक आयोजित ऑनलाइन इंटरनेशनल ताइक्वांडो कोच परीक्षा में भारत की ओर से प्रतिभाग किया। इसमें पंकज शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा। परीक्षा में सफलता के बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कोच की योग्यता हासिल कर ली। पंकज शर्मा को वर्ल्ड ताइक्वान्डो के अध्यक्ष डॉ. चुंगवोन चोइ द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाणपत्र जारी किया गया। पंकज अब इंडिया की ताइक्वांडो टीम में टीम कोच के रूप में इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकेंगे।
हाल ही में पंकज शर्मा भारत की ओर से वर्ल्ड ताइक्वांडो के ग्लोबल ऑफिशियल सदस्य बने हैं। वह भारत की ओर से पोखरा, नेपाल में वर्ल्ड ताइक्वांडो द्वारा आयोजित (जी-2) तृतीय माउंट एवरेस्ट ओपन इंटरनेशल ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में मास्टर टेनर बनकर भी गए थे। पंकज की इस सफलता पर जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन  के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा, सीईओ संगीता शर्मा, सभी ताइक्वांडो प्रशिक्षकों, निर्णायकों और खिलाड़ियों ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments