![]() |
प्लेयर ऑफ द मैच प्रथम। |
👍टीम की जीत में आदित्य ने भी निभाई ऑलराउंड भूमिका
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 17 फरवरी। स्टार नेक्स्ट बैजन्ती क्रिकेट एकेडमी के ग्राउन्ड पर खेली जा रही U-12 क्रिकेट लीग का दूसरा मैच शुक्रवार को सोनेट क्रिकेट एकेडमी और गोयनका चाहर क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया, इसमें चाहर क्रिकेट एकेडमी ने 87 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।
मैच में टॉस जीतकर सोनेट क्रिकेट एकेडमी ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। गोयनका चाहर एकेडमी की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाये। प्रथम ने नाबाद 132 रन और आदित्य ने 53 रन बनाये। सोनेट क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुऐ लड्डू ने दो विकेट लिये।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनेट क्रिकेट एकेडमी की टीम 37.5 ओवरों में सभी विकेट खो कर 166 रन ही बना सकी। गोयनका चाहर एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए, आदित्य ने चार, विहान और शौर्य ने 2-2 विकेट लिये। सोनेट क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अक्षत ने 41 और रिषभ ने 35 रन बनाए। आज के मैच के मैन ऑफ द मैच प्रथम रहे। मैच के अम्पायर गौरव गोला और सुमित चौधरी रहे।
मैच के दौरान श्री भगवान शर्मा, तपेश शर्मा, राम राजपूत, रवि सोलंकी, सुमित शर्मा, आकाश कौशिक, गुड्डू अवस्थी उपस्थित रहे ।
0 Comments