सिंधी यूथ क्लब के मस्ती भरे होली मिलन समारोह में खूब उड़ा गुलाल

 


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 04 मार्च। सिंधी यूथ क्लब की ओर से काला महल स्थित सिंधी धर्मशाला में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। क्लब के सदस्यों ने जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति के सदस्यों का पटका पहनाकर स्वागत किया व 26-27 मार्च को आयोजित होने जा रहे कोठी मीना बाजार में मेले के लिए शुभकामनाएं दीं। 
कार्यक्रम का शुभारम्भ क्लब के सदस्यों ने भगवान झूलेलाल जी व राधा-कृष्ण की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सभी सदस्यों ने एक दूसरे का स्वागत माथे पर चंदन व गुलाल लगाकर किया।
जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति के सदस्यों में हेमन्त भोजवानी, मेला संयोजक महेश मंगरानी, सूर्यप्रकाश, पटका पहनाकर गुलाल लगाकर कर सिंधी यूथ क्लब के प्रदीप बनवारी, विकास जेठवानी, तरुण हरजानी, सोनू मदनानी, मुकेश तुलानी, डॉ. योगेश मदनानी, कुनाल जेठवानी, राज छाबड़ा, दीपक दायनी, अमित चुघ, कपिल पंजवानी, विनोद बनवारी, विनय रखेजा ने स्वागत किया। 

Post a Comment

0 Comments