चांदनी रात में श्याम बाबा के दर्शन को उमड़े सैकड़ों श्रद्धालु, देर रात तक किये दर्शन





न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 03 मार्च। रंगभरनी एकादशी पर चांदनी से परिपूर्ण रात में शुक्रवार को जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में प्रात: मंगला आरती के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन को उमडऩे लगी। मेवा और फूलों की 101 मालाओं से श्रंगारित श्याब बाबा के अलौकिक दर्शन को रात 12 बजे तक मंदिर के पट खुले रहे।   
रंगभरनी एकादशी के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर को सतरंगी फूलों व रोशनी से सजाया गया। दर्शन के लिए कतार में लगे भक्तों को अपनी बारी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। वहीं कुछ भक्त घंटों मंदिर में बैठकर श्याम बाबा की अलौकिक छवि को निहारते रहे और कीर्तन करते रहे। सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष हेमेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि रंगभरनी एकादशी पर लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा के दर्शन कर पुण्य कमाया। शनिवार को मंदिर में मेवे की होली का आयोजन किया जाएगा।
अध्यक्ष अनिल मित्तल, अरुण मित्तल, हेमेन्द्र अग्रवाल, विकास गोयल, विपिन बंसल, रजत अग्रवाल, आकाश गुप्ता, पंकज अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, राजेश सिंघल, दिनेश चंद अग्रवाल, अमित गोयल, यश हेमेन्द्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मनीष बंसल अर्पित मित्तल आदि ने व्यवस्था सम्भाली।  
संध्या आरती के उपरान्त मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायक अनूप गोयल, मोनू सिंघल, प्रवल गोयल ने श्याम बाबा के भजन गाकर हर भक्त को झूमने पर मजबूर कर दिया। खाटू वाला श्याम मेरे घर आया..., श्याम बाबा का श्रंगार मन भावे..., जैसे भजनों पर भक्तों ने भी अपने भक्तिमय स्वर जोड़ दिए। एकादशी कीचांदी से परिपूर्ण पावन रात में देर रात तक भक्तों ने भजन संध्या का आनन्द लिया।

Post a Comment

0 Comments