- भजन संध्या हुई, बुजुर्गों के साथ सहभोज किया
- आश्रम के पास झूलेलाल मंदिर में हुई विशेष पूजा
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 20 अगस्त। वरुण अवतार भगवान झूलेलाल का चालिहा पर्व आज रविवार को रामलाल वृद्धाश्रम में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भजन संध्या हुई। यहां स्थित झूलेलाल मंदिर में भगवान झूलेलाल की विशेष पूजा-अर्चना हुई।
सिंधी सेन्ट्रल पंचायत द्वारा पूर्व में निर्मित भगवान झूलेलाल के मंदिर पर भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आगरा महानगर की विभिन्न पंचायतों के सम्मानित पदाधिकारीगण का सम्मान किया गया। उन्हें अंगवस्त्र व प्रतीक चिह्न प्रदान किए गए। रामलाल वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्ध सज्जनों व मातृशक्ति को प्रसादी वितरण की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ने की। संचालन मुख्य संरक्षक गागन दास रामानी ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ने भगवान झूलेलाल के चालिहा पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। सोनी ने बताया कि चालिहा महोत्सव जीवन को सुखी बनाने और लोक कल्याण के लिए मनाया जाता है. भगवान झूलेलाल के इस पर्व में जल की आराधना करने की परंपरा है. सिंधी समाज की मान्यता है कि इन दिनों भगवान झूलेलाल वरुणदेव का अवतरण करके अपने भक्तों के सारे दुःख दर्द दूर किये थे।
कार्यक्रम में सेंट्रल पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्यामदास देवनानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, परमानंद आतवानी, जयरामदास होतचंदानी, अमृत मखीजा, जगदीश डोडानी, रोहित आयलानी, राज कोठारी, सुशील नोतनानी, राजकुमार गुरनानी, दौलत खुबनानी, अशोक पारवानी, राजू खेमानी, नरेश देवनानी, जय किशन बुधरानी, अशोक कोडवानी, जय प्रकाश केशवानी आदि मौजूद रहे।
0 Comments