Image

घनश्याम दास देवनानी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर किया स्वागत




न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 08 अक्टूबर। ताज नगरी के प्रसिद्ध समाजसेवी घनश्याम दास देवनानी के स्वागत और सम्मान का क्रम जारी है। गौरतलब है कि घनश्याम दास देवनानी हाल ही में ऑल इंडिया लाड़ी लुहाना सिंधी पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं।
 अपनी निर्विवाद छवि और कर्मठता के लिए घनश्याम दास देवनानी की एक अलग ही पहचान है। सिंधी समाज में उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने को लेकर काफी उत्साह है। इसी के तहत फतेहाबाद रोड स्थित होटल रॉयल रीजेंट में सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सोनी के नेतृत्व में घनश्याम दास देवनानी का जोरदार स्वागत किया गया।
 इस मौके पर गागन दास रमानी, राज कोठारी, परमानन्द अटवानी, मेघराज दियालनी, जयराम दास होतचंदानी, किशोर बुधरानी, राजकुमार गुरनानी, नरेश देवनानी, रोहित अयलानी, नितिन देवनानी, मथुरा से सुनील पंजवानी, जगदीश डोडानी आदि मौजूद रहे।


आपको बता दें कि इससे एक दिन पूर्व मन:कामेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे घनश्याम दास देवदानी का महन्त योगेश पुरी ने माला पहनाकर स्वागत किया । महन्त योगेश पुरी ने उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।  देवनानी सिंधी सेंट्रल पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी हैं। इस दौरान सिंधी सेंट्रल पंचायत के मुख्य संरक्षक गगन दास रमानी, अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सोनी,परमानंद आतवानी, जयराम दास होतचंदानी, राजकुमार गुरनानी, मेघराज दियालानी, नरेश देवनानी, अशोक चावला, अमृत माखीजा और नितिन देवनानी,किशोर बुधरानी, रोहित अयलानी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments